इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : बारिश थमने के बाद छाया घना कोहरा… विजिबिलिटी घटी; जनजीवन प्रभावित, तापमान में भी गिरावट दर्ज

इंदौर। मध्य प्रदेश के कई जिलों में हो रही बारिश के बाद अब मौसम बदलने लगा है। बुधवार सुबह इंदौर में कोहरे की चादर दिखाई दी। मौसम विभाग की मानें तो अभी प्रदेश के कई जिलों में कुछ दिन और हल्की बारिश होने के आसार हैं। बारिश के बाद अचानक तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। जिसके चलते जिला प्रसाशन द्वारा नर्सरी से पांचवी तक के स्कूल के समय में परिवर्तन कर दिया गया है। इस कोहरे के बाद जब बादल हटेंगे तो तेज हवाओं के साथ-साथ तापमान में और भी गिरावट देखी जा सकती है।

बारिश के बाद बढ़ी ठंड

रविवार की शाम से सोमवार तक दो इंच हुई बारिश ने इंदौर ही नहीं आसपास के 100 किलोमीटर के दायरे में आने वाले इलाकों में भी मौसम ठंडा कर दिया है। वहीं  बुधवार सुबह कोहरे के कारण एक अलग ही नजारा देखने को मिला।

मावठे की बारिश ने बदला मौसम का मिजाज

प्रदेश के विभिन्न इलाकों में पिछले दो दिनों से मावठे की बारिश के कारण ठंड बढ़ गई और पारा गिर गया है।  मंगलवार रात को भी कई जिलों में बारिश हुई। देश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से हालात बिगड़ गए और 16  उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा। सुबह-सुबह कोहरा भी छाने लगा है। बेमौसम बारिश ने पांच राज्यों गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तमिलनाडु में मौसम का मिजाज बदल दिया है। बिजली गिरने और वर्षाजनित हादसे में गुजरात में 27 और मध्य प्रदेश में अब तक चार लोगों की जान जा चुकी है। वहीं हिमाचल की चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ है। उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश में तीन दिन बर्फबारी व बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- भोपाल में ठंड के कारण स्कूलों का टाइम बदला, 5वीं तक स्कूल 9 बजे के बाद लगेंगे; भोपाल कलेक्टर ने जारी किया आदेश

संबंधित खबरें...

Back to top button