अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

ब्लू व्हेल चैलेंज ने ली भारतीय छात्र की जान

मार्च में जंगल में मिला था छात्र का शव, जांच में अब हुआ नया खुलासा

वॉशिंगटन। अमेरिका में एक भारतीय छात्र की गेम खेलते-खेलते मौत का मामला सामने आया है। यह घटना मार्च महीने की बताई जा रही है। मौत के पीछे ऑनलाइन गेम ब्लू व्हेल चैलेंज को माना जा रहा है। यह एक आत्मघाती खेल है। इसे सुसाइड गेम भी कहा जाता है। 20 वर्षीय छात्र मैसाचुसेट्स विवि में प्रथम वर्ष में पढ़ता था। वह 8 मार्च को मृत पाया गया था। ब्रिस्टल काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के प्रवक्ता ग्रेग मिलियोट ने कहा कि मामले की जांच स्पष्ट आत्महत्या के रूप में की जा रही है। पहले छात्र की मौत को लेकर कहा गया था कि लूटपाट के बाद छात्र का शव जंगल में एक कार में पाया गया था। परिजनों की इच्छा पर छात्र का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया था। अब जांच में ऑनलाइन गेम को मौत का कारण बताया गया है।

ऑनलाइन गेम है ब्लू व्हेल, 50 दिन तक रोज मिलते हैं टास्क

ब्लू व्हेल चैलेंज ऑनलाइन गेम है, जिसमें प्रतिभागियों को एक चैलेंज दिया जाता है। गेम में 50 स्टेप्स हैं, जो धीरे-धीरे कठिन होते जाते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खेले जाने वाले गेम में एक एडमिनिस्ट्रेटर, पार्टिसिपेंट शामिल होता है। एडमिनिस्ट्रेटर 50 दिन तक रोज एक टास्क सौंपता है। शुरुआत में ये टास्क सिंपल होते हैं लेकिन अंतिम चरण में खुद को नुकसान पहुंचाने के साथ वे काफी कठिन होते जाते हैं और एक समय ऐसा आता है, जब खेलने वाला घातक कदम उठा लेता है।

संबंधित खबरें...

Back to top button