
भोपाल। राजधानी में मोती मस्जिद की मीनार में लगे कलश चोरी होने का मामला सामने आया है। चोर बीती रात मस्जिद की गुम्बद का कलश चोरी कर ले गए। मुस्लिम समाज के लोगों ने थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
मुस्लिम समाज ने शिकायत दर्ज कराई
जानकारी के मुताबिक, भोपाल के तलैया थाना क्षेत्र में स्थित मोती मस्जिद में बीती रात चोरों ने धावा बोल दिया और मीनार का कलश चोरी कर फरार हो गए। सुबह जब मौलवी मस्जिद पहुंचे तो गुम्बज का कलश गायब था। इसके बाद कमेटी को सूचना दी गई। मुस्लिम समाज के लोगों ने तलैया थाना पहुंचकर इस संबंध में शिकायती आवेदन दिया है। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मुस्लिम समाज के लोगों ने बताया कि कल दिन में मोती मस्जिद के मीनार में कलश था। रात में किसी ने चोरी किया है। कलश का वजन 5 किलो था। इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
चौकीदारों के सोने के बाद हुई चोरी
पुलिस के मुताबिक, बुधवार-गुरुवार की रात अज्ञात बदमाश मीनार में लगे कलश चोरी कर ले गए। कुछ कलश क्षतिग्रस्त हालत में मस्जिद परिसर में ही मिले हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि रात में चार चौकीदारों की ड्यूटी थी। लेकिन, वे रात में सो गए। इसी बीच बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: भोपाल में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर की हार्ट अटैक से मौत, क्रिकेट खेलते समय फूली सांस, सीने में हुआ दर्द