
मप्र के भिंड जिले की मेहगांव तहसील में दो परिवारों में खूनी संघर्ष हो गया। घर के सामने आइसक्रीम का ठेला लगाने को लेकर हुए विवाद में गोलियां चल गई। इस घटना में एक की मौत हो गई। वहीं एक ही परिवार के 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है।
ये भी पढ़ें: भिंड में नकली नोटों का धंधा: पुलिस ने 10 लाख से ज्यादा के नकली नोटों के साथ 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
घर में लगी है आइसक्रीम की फैक्ट्री
जानकारी के मुताबिक, मेहगांव के सदर बाजार में ओम पुत्र नाथूराम गोस्वामी के घर में आइसक्रीम की फैक्ट्री लगी हुई है। इस वजह से ओम के घर के सामने आइसक्रीम के ठेले खड़े होते हैं। घर के बाहर ठेले खड़े करने लेकर ओम के घर के सामने वाले बाबू सोनी, गोविंद सोनी और गोपाल सोनी से शुक्रवार को विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की आरोपियों ने दुनाली बंदूक से ओम के सीने में गोली मार दी। इसमें ओम की मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: लोकायुक्त ने गैस राहत अस्पताल के अकाउंटेंट को रिश्वत लेते पकड़ा; इलाज के बिल भुगतान के लिए मांगी थी 4 हजार की घूस
आरोपियों पर FIR दर्ज
इस घटना में ओम के भतीजे पवन पुत्र सुरेश गोस्वामी, वीरू पुत्र सुरेश गोस्वामी गोली के छर्रे लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद आरोपियों ने दुकान से तेजाब निकालकर मृतक के तीसरे भतीजे सूरज पुत्र सुरेश गोस्वामी की पीठ पर तेजाब डाल दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेहगांव अस्पताल में भर्ती कराया इसके बाद ग्वालियर रेफर किया गया। इधर, आरोपी मौके से फरार हो गए। फरियादी पवन गोस्वामी की शिकायत पर बाबूजी, गोविंद व मुकेश के खिलाफ हत्या व मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई।