ताजा खबरराष्ट्रीय

Amritsar Blast : गोल्डन टेंपल के पास हेरिटेज स्ट्रीट पर धमाका, टूटे कांच लगने से श्रद्धालु घायल; पुलिस ने बताई वजह

अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में हरमंदिर साहिब के पास हेरिटेज स्ट्रीट पर शनिवार देर रात धमाका हो गया। इससे सारागढ़ी पार्किंग में खिड़कियों पर लगे कांच चारों तरफ फैल गया। हादसे में 5 से 6 श्रद्धालुओं को ये कांच लग गए, जिससे वह घायल हो गए। धमाके का CCTV भी सामने आ गया है, जिसमें ब्लास्ट, निकलती चिंगारियां और धुआं देखा जा सकता है। फिलहाल फोरेंसिक टीम जांच कर रही है।

चिमनी फटने से हुआ धमाका!

जानकारी के मुताबिक, हादसा गोल्डन टेंपल के पास हेरिटेज स्ट्रीट में सारागढ़ी सराएं के सामने व पार्किंग के बिल्कुल बाहर हुआ। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, हेरिटेज स्ट्रीट के पास एक मिठाई की दुकान में चिमनी के फट जाने से धमाका हुआ। शनिवार रात करीब 12 बजे लोग हेरिटेज स्ट्रीट पर घूम रहे थे, तभी जोरदार धमाका हुआ। कांच के टुकड़े लगने से कई लोग घायल हो गए।

आतंकी हमले से जोड़ा जा रहा था

धमाके को आतंकी हमले से जोड़कर देखा जा रहा था। हालांकि, कुछ देर बाद ही जांच में पुलिस ने साफ कर दिया कि यह कोई आतंकी हमला नहीं, एक हादसा है। लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की गई। किस वजह से यह धमाका हुआ फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। फोरेंसिक विभाग की टीमें सैंपल की जांच करेंगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कोई विस्फोट नहीं है। अगर विस्फोट होता तो सिर्फ कांच ही नहीं, इमारत को भी नुकसान होता। बाहर ठंड का मौसम और पार्किंग के अंदर नमी से भी कांच में दरार आ सकती है। हालांकि पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद कहा कि, दुकान की चिमनी फटने के कारण ऐसा हुआ है।

अन्य राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button