क्रिकेटखेल

RR vs GT IPL : गुजरात ने राजस्थान को दी करारी शिकस्त, 37 रन से जीता मैच

आईपीएल 2022 में गुरुवार को 24वां मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। इस मैच में गुजरात ने जीत हासिल कर ली है। 193 रन के स्कोर का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम सिर्फ 155 रन ही बना सकी। गुजरात की ये चौथी जीत है।

राजस्थान से 30 रन से हारी

193 रन के स्कोर का पीछा करते हुए राजस्थान की शुरुआत ख़राब रही। देवदत्त बिना खाता खोले आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद भी बटलर ने आक्रामक खेल दिखाया। उन्होंने 24 गेंदों में 54 रन की पारी खेली। हेटमेयर ने 29 रन की पारी खेल कर टीम को लक्ष्य के करीब ले गए। पराग भी 18 रन बना कर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद राजस्थान का कोई भी बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सका और टीम को हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान इस मैच को 37 रन से हार गया। राजस्थान ने 9 विकेट खोकर 155 रन बनाए।

गुजरात ने बनाए 192 रन

पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटन्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 192 रन बनाए हैं। पहले ओवर में 3 चौके जड़ने के बाद मैथ्यू वेड पवेलियन लौट गए हैं। विजय शंकर 7 गेंद में 2 रन बनाकर आउट हुए। गिल 14 गेंद में 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मनोहर 43 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक पांड्या ने 52 गेंदों में नाबाद 87 रन बनाए। मिलर ने 14 गेंदों में 31 रन बनाए।

अभिनव 43 रन बनाकर आउट

अभिनव मनोहर शानदार बल्लेबाजी करने के बाद 28 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें युजवेंद्र चहल ने अश्विन के हाथों कैच कराया। 16 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर: 139/4

गुजरात के 100 रन पूरे

युजवेंद्र चहल का तीसरा ओवर महंगा साबित हुआ। उनके इस ओवर की शुरू की दो गेंदों पर अभिनव ने एक चौका और एक छक्का लगाया। इसी के साथ गुजरात ने अपने 100 रन भी पूरे कर लिए। 13 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर: 101/3, अभिनव मनोहर (31), हार्दिक पांड्या (42)

गुजरात के 50 रन पूरे

गुजरात टाइटंस ने अपने पहले 50 रन पूरे कर लिए हैं। सात ओवर के बाद गुजरात का स्कोर: 54/3, अभिनव मनोहर (1), हार्दिक पांड्या (25)

गुजरात को तीसरा झटका लगा

गुजरात टाइटंस का शुभमन गिल के रूप में उस तीसरा बड़ा झटका लगा है। गिल को रियान पराग ने अपने पहले ओवर में पवेलियन भेजा। गिल 14 गेंदों में 13 रन बनाकर हेटमायर को आसान कैच दे बैठे।

गुजरात को लगा दूसरा झटका

विजय शंकर को वापस लाया गया था लेकिन उन्होंने एक बार फिर से निराश किया। विजय सात गेंदों में दो रन बनाकर आउट हुए। उन्हें कुलदीप सेन ने अपने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर सैमसन के हाथों कैच कराया।

गुजरात पहला विकेट गिरा

गुजरात के सलामी बल्लेबाजी मैथ्यू वेड एक बार फिर से फेल रहे। वेड दूसरे ओवर में रन लेना चाहते थे लेकिन वान दर दुसें की सटीक थ्रो पर रन आउट हो गए। वेड ने आउट होने से पहले छह गेंदों में 12 रन बनाए।

दोनों टीमें इस प्रकार

गुजरात टाइटन्स: मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकंडे।

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रैसी वान डेर डूसन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, कुलदीप सेन, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल।

ऐसा रहा दोनों टीमों का रिकॉर्ड

गुजरात और राजस्थान दोनों टीमों इस सीजन में काफी मजबूत मानी जा रही हैं। गुजरात ने शुरू के लगातार तीन मैच जीते तो वहीं राजस्थान की टीम ने दो मुकाबले अपने नाम किए। हालांकि राजस्थान ने पिछले मैच में जीत हासिल की और गुजरात को हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा

संबंधित खबरें...

Back to top button