ताजा खबरराष्ट्रीय

महाराष्ट्र : नागपुर में विस्फोटक बनाने वाली कंपनी में ब्लास्ट, 9 की मौत, कई घायल

नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर जिले के बाजारगांव गांव स्थित सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में रविवार को विस्फोट हो गया। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया।

प्लांट में पैकिंग के वक्त हुआ धमाका

नागपुर ग्रामीण एसपी हर्ष पोद्दार ने बताया कि विस्फोट सुबह 9 बजे बाजारगांव इलाके में ‘सोलर इंडस्ट्रीज’ की ‘कास्ट बूस्टर’ इकाई में हुआ। यह हादसा कोल ब्लास्टिंग के लिए बारूद पैकिंग करते वक्त हुआ है। पुलिस का कहना है कि विस्फोटक कंपनी में धमाका होने से 9 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस कर्मियों का कहना है कि मृतकों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।

कंपनी के बाहर कर्मचारियों की भीड़

हादसे के बाद से कंपनी के बाहर बड़ी संख्या में कर्मचारियों के परिजन जमा हो गए हैं। परिजन का कहना है कि पुलिस-प्रशासन या कंपनी द्वारा उन्हें हादसे की सही-सही जानकारी नहीं दी जा रही है।

ये भी पढ़ें- अमेरिका में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले जश्न, सड़कों पर लहराए भगवा ध्वज, हिंदू रहवासियों ने निकाली कार-बाइक रैली

संबंधित खबरें...

Back to top button