
मोबाइल बच्चों की जान के दुश्मन बनते जा रहे हैं। छतरपुर में एक बच्चा मोबाइल की बैटरी से खेल रहा था। खेलते समय बैटरी ब्लास्ट हो गई और जिसमें 8 साल मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। ये मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के नजरबाग का है। डॉक्टर ने उसे ग्वालियर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया है।
ये भी पढ़ें: बैतूल में दर्दनाक हादसा : मोबाइल की बैटरी फटने से बच्चे के पेट से बाहर आईं आंतें, सड़क पर मिली थी बैटरी
डायरेक्ट पावर सप्लाई के कारण बैटरी फटी
जानकारी के मुताबिक, इस्तकार खान का 8 वर्षीय बेटा चिंटू खान घर में खराब पड़ी मोबाइल की बैटरी से खेल रहा था। खेलते-खेलते उसने मोबाइल की बैटरी को चार्ज करने के लिए चार्जर न लगाते हुए सीधे ही बिजली के तार लगा दिए। डायरेक्ट पावर सप्लाई के कारण बैटरी ब्लास्ट हो गई। बैटरी फटने से मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया।
ये भी पढ़ें: भोपाल के उद्यमिता भवन में लगी आग, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जले
बच्चे को ग्वालियर मेडिकल कॉलेज किया रेफर
हादसे के बाद घायल बच्चे को परिजन छतरपुर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। डॉक्टर जीएल अहिरवार ने बताया कि मासूम की दायनी आंख में गंभीर चोट आई है। जिसका प्राथमिक उपचार देकर रेफर कर दिया है।
ये भी पढ़ें: भीषण गर्मी में लोगों को भा रहा मटके का मीठा पानी, बाजारों में जमकर बिक रहे देसी फ्रिज