
भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कल रात 11:00 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल पधार रहे हैं। भारत माता के सच्चे उपासक हैं, सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने देश में 370 और 35A जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए है। पूरे मध्यप्रदेश की जनता उनके स्वागत के लिए आतुर है।
4 प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी होंगे शामिल
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि असंभव को संभव करने वाले हमारे गृह मंत्री 22 तारीख को भोपाल में 5 कार्यक्रमों में भाग लेने जिसमें मध्य क्षेत्र परिषद की बैठक जिसमें 4 प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। उसके बाद फॉरेंसिक इंस्टिट्यूट में एक भूमि पूजन करेंगे। पुलिस के जवानों के लिए निर्मित निवास और विभाग के नए भवनों का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा विधानसभा में नई शिक्षा नीति को लेकर होने वाले सेमिनार में भी शामिल होंगे।
राहुल बाबा ना उत्तर के, ना दक्षिण के रहे
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केरल के वायनाड में राहुल गांधी जी के दफ्तर में तोड़फोड़ करने के मामले में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी होना, कांग्रेस की दयनीय स्थिति को बयां कर रहा है। दरअसल कांग्रेस का सूरज अब अस्ताचल की ओर है। राहुल बाबा अब उत्तर के रहे ना दक्षिण के रहे। अब इनके पास उत्तर-दक्षिण में कोई उत्तर भी नहीं होगा।
अखिलेश यादव पर किया पलटवार
समाजवादी पार्टी के मप्र में चुनाव लड़ने पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी का पहले के चुनाव में जो हश्र हुआ है, वहीं इस बार के भी विधानसभा चुनाव में होगा।
ये भी पढ़ें: ग्वालियर पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव, कहा- MP में भी लड़ेंगे चुनाव; नए संसदीय बोर्ड पर कसा तंज
आप पार्टी की बौखलाहट समझ से परे हैं : गृह मंत्री
आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आप पार्टी के नेता कंबल ओढ़कर घी पीते हैं। अब समझ में आ गई है और पकड़ में भी आ गई है। अगर कोई जांच हो रही है तो इतनी बौखलाहट क्यों है। हमारे यहां कहावत है ‘चोर मचाए शोर’! दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ जांच पर आम आदमी पार्टी की बौखलाहट समझ से परे हैं।
ये भी पढ़ें: ब्राह्मणों पर टिप्पणी पड़ी भारी : प्रीतम लोधी को BJP से किया निष्कासित, माफी भी नहीं आई काम