
मप्र उज्जैन जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। तराना के नाचन बोर चौराहे पर रहने वाले किराना व्यापारी की पत्नी और उनकी दो बेटियां फंदे पर लटकी मिली हैं। जिनमें से पत्नी और एक बेटी की मौत हो गई। जबकि, एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
पत्नी और बड़ी बेटी की मौत
पुलिस के अनुसार, ये घटना देर रात की है। जहां सुनील परमार की पत्नी और उनकी दो बेटियां फंदे पर लटकी मिली हैं। हादसे में पत्नी गायत्री (28) और बेटी हंसिका (6) की मौत हो गई है। जबकि, ढाई साल की प्रियांशी की सांसें चल रही थीं, जिसे प्रारंभिक इलाज के बाद रात में ही उज्जैन जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पत्नी और दोनों बेटियां फंदे पर लटकी मिली
पुलिस ने बताया कि सुनील घर के सामने ही अपनी किराने की दुकान पर था। जब वह दुकान बंद कर घर पहुंचा, जैसे ही वह पहली मंजिल पर पहुंचा तो उसके होश उड़ गए। पत्नी और दोनों बेटियां फंदे पर लटकी मिली। उसने तुरंत सबसे पहले ढाई साल की बेटी का फंदा काटा। इसके बाद पत्नी और बड़ी बेटी को नीचे उतारा। सुनील की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और एम्बुलेंस पहुंची। तीनों को तराना अस्पताल लेकर गईं।
ये भी पढ़ें: बाइक सवार दंपति को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, हादसे में पति-पत्नी की मौत; जटाशंकर धाम से दर्शन कर लौट रहे थे
अस्पताल में डॉक्टर ने पत्नी और बड़ी बेटी को मृत घोषित कर दिया, जबकि, ढाई साल की बच्ची की सांसें चलने पर उसे उज्जैन रेफर कर दिया गया। घटना का कारण अब तक अज्ञात है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।