
जबलपुर। प्रतिबंध के बाद भी मछली बाजार में क्लेरियस गैरिपिनस थाईलैंड मांगुर प्रजाति की मछलियों को बेचा जा रहा है। इस पर मत्स्य विभाग ने कार्रवाई कर 40 किलो मछली जब्त की गई। इसके बाद मछलियों का विनष्टीकरण भी किया गया।
ये भी पढ़ें: अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट मामला: जेल विभाग की बैठक में नरोत्तम मिश्रा बोले- हॉटलाइन से जुड़ेंगे थाने, जांच समिति गठित
40 किलो मछली जब्त की गई
बता दें कि संभागीय आईटीआई स्थित मत्स्य बाजार में रविवार को प्रतिबंधित क्लेरियस गैरिपिनस थाईलैंड मांगुर प्रजाति की विक्रय की जा रही 40 किलो मछली को मत्स्य विभाग ने कार्रवाई कर जब्त किया गया। साथ ही गवाहों की मौजूदगी में जब्त प्रतिबंधित प्रजाति की थाईलैंड मांगुर मछली को गड्ढा खोदकर विनष्टीकरण किया गया।
ये भी पढ़ें: बालाघाट में करंट लगने से बाप-बेटी की मौत, बिजली का तार टूटकर आंगन में गिरा, लोगों ने विद्युत विभाग पर लगाया आरोप
इस मछली का पालन एवं विक्रय प्रतिबंधित है
जानकारी के अनुसार, मत्स्य बाजार में प्रतिबंधित प्रजाति की मछली माढ़ोताल निवासी सरिता रैकवार द्वारा बेंची जा रही थी। उल्लेखनीय है कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल द्वारा क्लेरियस गैरिपिनस थाईलैंड मांगुर प्रजाति की मछली का पालन और विक्रय प्रतिबंधित किया गया है।
ये भी पढ़ें: मुरैना में मिर्ची बाबा पर हमला: कैमरे के सामने फूट-फूटकर रोए, समर्थकों ने झूमाझटकी की तो उठा ले गई पुलिस