
पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में रविवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां जलपेश जा रहे 10 शिव भक्तों (कांवड़ियों) की करंट लगने से मौत हो गई। वहीं 16 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जलपेश के शिव मंदिर में जल चढ़ाने निकले थे कांवड़िये
हादसा देर रात मेखलीगंज थाना क्षेत्र के धारला ब्रिज पर हुआ। 27 कांवड़िये पिकअप पर बैठकर जलपेश के शिव मंदिर में जल चढ़ाने जा रहे थे। उसी दौरान ये हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि पिकअप के पीछे ही डीजे बज रहा था। जनरेटर के वायर में शॉर्ट सर्किट होने से पिकअप में करंट पहुंच गया।
कैसे हुआ हादसा?
पिकअप में करंट आते ही ड्राइवर भाग निकला। वह करंट की चपेट में नहीं आया था। वहीं पिकअप में सवार यात्री इसकी चपेट में आ गए। हादसे में 10 कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि 16 बुरी तरह झुलस गए। इन्हें इलाज के लिए जलपाईगुड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी यात्री सीताकुची पुलिस थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वहीं सीताकुची पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।