जबलपुरभोपालमध्य प्रदेश

EOW जबलपुर की टीम ने सहारा इंडिया के भोपाल कार्यालय में मारा छापा

25 हजार से ज्यादा निवेशकों के मामले में की जा रही है जांच

पीपुल्स ब्यूरो, जबलपुर। जबलपुर और कटनी के सहारा इंडिया (sahara india) में निवेशकों की एफआईआर को लेकर सोमवार को राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) जबलपुर की टीम ने सहारा इंडिया के भोपाल ऑफिस में छापा मारकर दस्तावेजों को जब्त किया। ईओडब्ल्यूओ की टीम 3 निवेशकों के दस्तावेज की जांच करने पहुंची थी। अब तक 25 हजार से अधिक निवेशकों के 250 करोड़ रुपए फंसे होने की जानकारी मिली है। तय समय के बाद भी भुगतान नहीं होने के कारण एफआईआर की गई है।

जानकारी के अनुसार जबलपुर, कटनी सहित आसपास के क्षेत्रों के करीब 25 हजार से ज्यादा निवेशकों ने सहारा इंडिया में लाखों रुपये की गाढ़ी कमाई निवेश की थी। निवेश की राशि की परिपक्वता के बाद भी सहारा इंडिया ने राशि भुगतान करने में आनाकानी शुरू कर दी, जिसके बाद बड़ी संख्या में निवेशकों ने जबलपुर के ईओडब्ल्यू ऑफिस में शिकायत की थी। ईओडब्ल्यू टीम में डीएसपी मनजीत सिंह, आईएनएस एसएस धामी, शशिकला, एसआई विशाखा तिवारी आदि शामिल हैं।

जबलपुर-कटनी में भी दस्तावेज किए जब्त

इससे पहले ईओडब्ल्यू की टीम ने जबलपुर एवं कटनी में सहारा इंडिया के कार्यालयों से दस्तावेज जब्त किए थे। ईओडब्ल्यू के अधिकारियों की मानें तो जबलपुर में सहारा इंडिया की गोरखपुर, रांझी सहित अन्य शाखाओं व कटनी की शाखा में गड़बड़ी पर सहारा इंडिया के प्रमुख सुब्रतो राय सहारा सहित अन्य सात के खिलाफ प्रकरण विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।

जबलपुर में दर्ज धोखाधड़ी के मामलों की जांच के लिए सोमवार सुबह टीम ने भोपाल के एमपी नगर में सहारा के मुख्यालय पर कार्रवाई की। निवेशकों में से कुछ के दस्तावेज भोपाल मुख्यालय भेज दिए गए थे। उन्हीं के दस्तावेज को जब्त किया गया।

एसएस धामी, टीआई ईओडब्ल्यू

संबंधित खबरें...

Back to top button