ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

वोटर्स के लिए बूथों पर ठंडा पानी रखेगी भाजपा

19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान: गर्मी को लेकर दोनों पार्टियां कर रहीं इंतजाम

भोपाल। प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए अप्रैल-मई में मतदान के दौरान भीषण गर्मी और लू-लपट संबंधी मौसम विभाग के अलर्ट को लेकर भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति ने जरूरी व्यवस्थाएं जुटाने की तैयारी कर ली। मतदाताओं को भीषण गर्मी में घरों से मतदान केंद्र तक बुलाने और वहां जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा गया है। भाजपा प्रवक्ता डॉ हितेष वाजपेयी ने बताया कि चुनाव प्रबंधन समिति ने सभी जिलों में कार्यकर्ताओं को इस बात की खास हिदायत दे दी है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर मतदान केंद्र पर धूप से बचने छाया, ठंडे पानी और ओआरएस पैकेट के साथ फर्स्ट एड बॉक्स का भी इंतजाम करने को कहा गया है।

डॉ वाजपेयी ने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से सभी व्यवस्थाएं रहती हैं लेकिन भाजपा कार्यकर्ता भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहयोगी की भूमिका निभाएंगे। वरिष्ठ नागरिकों की मदद के लिए जरूरी उपाय किए जाएंगे। मतदाता पर्चियों के बारे में भाजपा इस बार डिजिटल टेक्नोलॉजी का ज्यादा उपयोग करेगी। सभी क्षेत्रों के बूथ प्रभारी मतदाताओं के मोबाइल पर मतदान पर्चियां भी उपलब्ध कराएंगे।

19 अप्रैल को आंधी-तूफान जैसी बन सकती है स्थिति

आरएके कॉलेज सीहोर के मौसम वैज्ञानिक एसएस तोमर का कहना है कि 19 अप्रैल के आसपास आंधी तूफान और बारिश जैसी स्थिति बन सकती है। तेज हवाएं भी चल सकती हैं। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है जिससे क्लाउडी वेदर रहेगा। उस समय लू-लपट जैसी संभावना कम ही बन रही है।

कांग्रेस: कार्यकर्ताओं को कैप पहनने की सलाह दी

भोपाल।  लोकसभा चुनाव में गर्मी से बचने के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को कुछ हिदायतें दी हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं को धूप-गर्मी से बचने टोपी पहनने या फिर गमछा बांधकर चलने को कहा है। जैसे-जैसे चुनाव करीब आएंगे गर्मी और बढ़ेगी। मतदान के दिन तक पार्टी ने और व्यवस्थाओं के लिए कहा है। इसके साथ ही मंडल, सेक्टर बूथ के कार्यकर्ताओं के लिए गर्मी से बचने के उपाय बताए जएंगे।

कांग्रेस सेंट्रल वॉर रूम के चेयरमैन डॉ. महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ता कड़ी धूप में मेहनत कर रहे हैं। पार्टी नेताओं का उनका बराबर ध्यान है। हमने कार्यकर्ताओं को कहा है कि वे कैप पहनें या सिर पर गमछा बांधे। इसके साथ ही प्रत्याशियों और संगठन के जिम्मेदारों को कहा गया है कि कार्यालय में ठंडे पानी की व्यवस्था की जाए। कार्यकर्ता जनसंपर्क करने जा रहे हैं तो जिस क्षेत्र में जा रहे हैं, वहां कहीं एक जगह छांव में रुककर बैठने की व्यवस्था भी हो। ऐसे स्थान पर पानी की व्यवस्था की जाए।

कार्यकर्ताओं ने गर्मी को लेकर सुविधाएं मांगी हैं

डॉ. चौहान ने कहा कि अभी हमारी बैठकें हो रही हैं उनमें भी हमारे पास कुछ कार्यकर्ताओं ने गर्मी में काम करने के लिए कुछ सुविधाओं की मांग की है। हमने सभी क्षेत्रों से पूछा भी है कि विधानसभा क्षेत्र, सेक्टर और मंडल स्तर पर क्या सुविधाएं चाहिए इसके बारे में अभी सूचित करें ताकि चुनाव के समय तक पूरी व्यवस्थाएं की जा सकें। इसके अलावा हम अन्य सुविधाएं भी जुटा रहे हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button