
हेमंत नागले, इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र के डिस्पोजल फैक्ट्री में काम करने वाले नौकर ने अपने ही मालिक पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की। मालिक द्वारा नौकर को फैक्ट्री में बचा हुआ स्क्रैप ले जाने से मना किया गया था। इस पर नौकर ने पेट्रोल लाया और मालिक को जिंदा जलाने की कोशिश की, जिसके बाद फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
क्या है पूरा घटनाक्रम ?
डीसीपी धर्मेंद्र भदौरिया ने बताया कि बाणगंगा थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में अपनी कागज डिस्पोजल आइटम की फैक्ट्री संचालित करने वाले सोमचंद जैन ने थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। कई वर्षों से काम करने वाले अर्जुन मलिक नामक कर्मचारी पहले भी फैक्ट्री में काम करता था। जहां पर कागज के डिस्पोजल प्लेट बनाए जाते हैं। नौकर अर्जुन रोजाना बचा हुआ कचरा घर ले जाता है। लेकिन, कुछ दिन पहले ही आरोपी अर्जुन को बचा हुआ। स्क्रैप घर ले जाने के लिए मना किया है, जहां पर अर्जुन काफी गुस्से में आ गया और उसने पेट्रोल डालकर फैक्ट्री संचालक सोमनाथ जैन को मारने की कोशिश की। इसके बाद स्थाई कर्मचारियों द्वारा तुरंत गिरफ्तार कर आरोपी को पुलिस के हवाले किया गया।
#इंदौर : #लसूड़िया_थाना_क्षेत्र में दो युवकों द्वारा #ई_रिक्शा किराए पर लिया था। उसे समय पर नहीं लौटाया और रेंट भी नहीं दिया। #पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है : अभिजीत आनंद, डीसीपी जोन-2@MPPoliceDeptt @comindore @CP_INDORE#Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/sK7mag1PTi
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 13, 2023
आरोपी के हाथ में लाइटर भी था
आरोपी ने पुलिस को बताया कि लंबे समय से वह डिस्पोजल बनाने की फैक्ट्री में काम कर रहा है और बचा हुआ कचरा अपने घर ले जाता है। लेकिन, मालिक द्वारा उसे मना करने के बाद उसे गुस्सा आ गया। उसने पेट्रोल लाया और उसे मालिक के ऊपर डाल दिया। आरोपी के हाथ में लाइटर था यदि कुछ देर हो जाती तो शायद वह डिस्पोजल मालिक सोमचंद जैन को जला देता। लेकिन, मौके पर कर्मचारियों द्वारा उसे पकड़ा लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
ये भी पढ़ें: इंदौर में कार-बाइक के बाद अब ई-रिक्शा के नाम पर धोखाधड़ी, किराए पर लिए और नहीं लौटाए, पुलिस ने किया मामला दर्ज