
भोपाल। बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारी में जुट गई है। बीजेपी ने तय किया है कि 30 अप्रैल को मन की बात कार्यक्रम में खिलाड़ी, सफाई कर्मी, युवा, महिलाएं और अलग-अलग फील्ड में इनोवेटिव काम करने वालों को आंमंत्रित किया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश भाजपा ने बूथ विस्तारक अभियान के लिए प्रदेश के 64 हजार 100 बूथों पर 4 से लेकर 14 मई तक अलग अलग कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला लिया है।
इसे लेकर आज बीजेपी कार्यालय में सुबह के सत्र मे एक बैठक आयोजित की गई। यह संपर्क अभियान केंद्र में बीजेपी सरकार के 9 साल पूरा होने के अवसर पर चलाया जाएगा। इन दोनों अभियानों में सीएम, मंत्री, प्रदेश बीजेपी के सभी जनप्रतिनिधि, निगम,मंडल,आयोग के पदाधिकारी, प्रदेश संगठन के सभी पदाधिकारी भी शिरकत करेंगे।
51 प्रतिशत वोट शेयर का टारगेट
प्रदेश बीजेपी अघ्यक्ष वीडी शर्मा ने बैठक के बाद जानकारी देते हुए बताया कि 4 से 14 मई के कार्यक्रम में हर बूथ पर बैठकर एक्शन प्लान बनाया जाएगा जिससे पार्टी के 51% वोट शेयर हासिल किए जा सकें। इसके साथ ही देर शाम बीजेपी दफ्तर में सांसद और विधायकों की बैठक भी होगी। इस बैठक में सीएम शिवराज, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा भी शामिल होंगे।
दिग्विजय पर आरोप तय होने पर साधी चुप्पी
वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह पर मानहानि का आरोप तय होने के सवाल पर कहा कि यह मामला फिलहाल न्यायालय में विचाराधीन है, इस कारण वे इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। गौरतलब है कि वीडी शर्मा ने प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के खिलाफ मानहानि का दर्ज कराया था। प्रदेशाध्यक्ष ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि 4 से 14 मई तक जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान सभी विधायक और सांसद अपने अपने निर्वाचन क्षेत्रों में जाकर जनता को केंद्र और बीजेपी सरकार की योजनाएं और उनके लाभ गिनाएंगे। मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने पर इस तरह के संपर्क कार्यक्रम को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर शुरू किया जा रहा है।
#भोपाल : #मध्य_प्रदेश में होने वाले #विधानसभा_चुनाव को लेकर #बीजेपी की तैयारी, #केंद्र_सरकार के 9 साल पूरा होने पर पार्टी चलाएगी 4 से 14 मई तक #बूथ मजबूत करने के लिए प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम, 30 अप्रैल को पीएम #मोदी के मन की बात के 100 वें एपिसोड का 25 हजार स्थानों पर होगा सीधा… pic.twitter.com/ln4c41hqBt
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 27, 2023
ये भी पढ़ें – अनोखा स्टार्टअप – “रोटी का करोबार”, होती है एडवांस बुकिंग, होम डिलीवरी भी उपलब्ध