राष्ट्रीय

मुंबई के अंधेरी वेस्ट में लगी भीषण आग, देखें Video

मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके में शुक्रवार को आग लगने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि एक फिल्म स्टूडियो के सेट पर आग लगी है। देखते ही देखते आग ने रौद्र रूप ले लिया है। सूचना मिलने के बाद दमकल की दर्जन भर गाड़ियां रवाना हुईं हैं। फिलहाल आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

थर्माकोल-प्लास्टिक से बना था सेट

जानकारी के मुताबिक, डियो में प्लास्टिक और थर्माकोल से सेट बना था। इसलिए आग बुझाने में दिक्कत आ रही है। बता दें कि यहां से निकलने वाला धुआं आसपास के इलाकों में फैल रहा है। हालांकि, आसपास के इलाकों में लोगों को खिड़कियां-दरवाजे बंद रखने की अपील की गई है।

साढ़े 4 बजे लगी थी आग

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीएमसी ऑफिशियल्स ने बताया कि करीब साढ़े चार बजे आग लगी थी। बता दें कि अंधेरी वेस्ट में स्थित एक फिल्म सेट में आग लगी है। ये फिल्म सेट चित्रकूट ग्राउंड में एक स्पॉर्ट कंप्लेक्स के सामने था। फिलहाल, कोई जनहानि की खबर नहीं मिली है।

संबंधित खबरें...

Back to top button