भोपालमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

देशभर में BJP का प्रदर्शन: MP में भी जलाया गया PAK विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का पुतला, PM मोदी को कहा था कसाई

पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के खिलाफ आज BJP देशभर में प्रदर्शन कर रही है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश में भी पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के पुतले को जलाया गया। इस दौरान उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया समेत कई भाजपा नेता भी मौजूद रहा। बिलावल भुट्टो ने गुरुवार को कहा था कि, ओसामा बिन लादेन तो मर गया, लेकिन गुजरात का कसाई अभी जिंदा है और वह भारत का प्रधानमंत्री है।

भोपाल में लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

भोपाल में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए बिलावल भुट्टो का पुतला जलाया। इसके साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगे।

ग्वालियर में भी जलाया गया पुतला

पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के PM मोदी पर दिए बयान को लेकर भाजपा ग्वालियर द्वारा फूलबाग चौराहे पर पुतला जलाकर विरोध जताए गया। इस दौरान बिलावल भुट्टो के खिलाफ नारेबााजी करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगे। इसके साथ ही लोगों ने ‘मोदी जी का ये अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान’ के भी नारे लगाए।

पाक के विदेश मंत्री ने कही थी ये बात

दरअसल, पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था। बिलावल भुट्टो ने न्यूयॉर्क में अपनी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा था कि, ओसामा बिन लादेन मर गया है, लेकिन गुजरात का कसाई नरेंद्र मोदी अभी तक जीवित है।

बीजेपी ने किया देशभर में प्रदर्शन का ऐलान

पाकिस्तानी विदेश मंत्री भुट्टो के इस बयान पर भारत ने कड़ा विरोध जताया है। वहीं बीजेपी ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री के बयान को शर्मनाक, कायरतापूर्ण और निचले स्तर का बताते हुए, शनिवार को देशभर में प्रदर्शन का ऐलान किया।

भारत ने कहा- 1971 भूल गए हैं

भारत की विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि, आतंकी मानसिकता वाले लोगों से इसके अलावा कुछ और उम्मीद भी नहीं की जा सकती है। बिलावल फेल हो चुके देश के प्रतिनिधि हैं और खुद भी फेल हो चुके हैं। वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता अरिंदम बागची ने कहा कि, शायद भुट्टो 16 दिसंबर 1971 का दिन भूल गए हैं।जब पाकिस्तान के 90 हजार से ज्यादा सैनिकों ने भारतीय सेना के आगे सरेंडर किया था।

बिलावल को बताया पाकिस्तान का पप्पू

प्रदर्शन में शामिल भाजपा युवा मोर्चा के  अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा कि, बिलावल को पाकिस्तान का पप्पू कहा जाता है। दुनिया मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हो रही है। बिलावल की मां बेनजीर भुट्टो की हत्या भी आतंकियों ने की थी। इसके बाद भी वो आतंकियों के साथ खड़े हैं।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button