जबलपुरमध्य प्रदेश

रीवा में लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा जनपद पंचायत CEO, 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ाया

मध्यप्रदेश के रीवा जिले में मंगलवार को लोकायुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जनपद पंचायत जवा में मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) के पद पर पदस्थ अरुण कुमार भारद्वाज को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि आरोपी ने सरपंच रेवा प्रसाद द्विवेदी से 15 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी।

ये भी पढ़ें- बालाघाट : आदिम जाति सेवा सहकारी समिति का प्रभारी प्रबंधक निकला करोड़पति, जबलपुर लोकायुक्त ने की कार्रवाई

क्यों मांगी थी रिश्वत ?

जानकारी के मुताबिक, सरपंच रेवा प्रसाद द्विवेदी पुत्र जगदंबा प्रसाद द्विवेदी 34 वर्ष निवासी रौली तहसील जवा ने लोकायुक्त कार्यालय रीवा में शिकायत दर्ज कराई थी कि जनपद पंचायत जवा के सीईओ अरूण कुमार भारद्वाज द्वारा बिल पास करने के एवज में 15 हजार रूपए की रिश्वत मांगी की थी। आरोपी CEO 5 हजार रुपए पहली किस्त के रूप में ले चुका था। जिसके बाद से वो दूसरी किस्त के रूप में 10 हजार रुपए की लगातार मांग कर रहा था।

शिकायत मिलने पर लोकायुक्त द्वारा मामले की जांच की गई। जांच सही पाए जाने पर लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए आरोपी को रंगे हांथों 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें- भोपाल : लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, चौकी प्रभारी 11 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ाया

संबंधित खबरें...

Back to top button