ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में विधायक रामेश्वर शर्मा हुए शामिल, बोले- धमकी देने वाले सुन लें, राम की औलाद किसी से डरने नहीं वाली

छतरपुर। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा आयोजित सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के पांचवें दिन भोपाल की हुजूर विधानसभा के विधायक और हिंदूवादी नेता रामेश्वर शर्मा ने हिस्सा लिया। यात्रा में शामिल होने से पहले उन्होंने बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर से भेंट की और यात्रा में भाग लेते हुए नागरिकों को संबोधित किया।

सोते हुए हिंदुओं को जागृत करने का प्रयास

रामेश्वर शर्मा ने कहा, “सन्यासी चाहे तो मठ और मंदिरों में बैठकर ध्यान कर सकता है, लेकिन बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सनातन धर्म को जगाने का जो कार्य किया है, वह सोते हुए हिंदुओं को जागृत करने का प्रयास है।” उन्होंने बागेश्वर धाम की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह यात्रा सनातन धर्म के प्रचार और हिंदू एकता के लिए मील का पत्थर साबित होगी।

देखें वीडियो…

केसरिया ध्वज पूरे ब्रह्मांड में लहराएगा

विधायक ने कहा, “महाराज जी ने हमें जो संदेश दिया है, उसे हर गांव, हर घर और हर गली में पहुंचाना है। संदेश साफ है ‘हम सब हिंदू एक हैं।’ यह एकता हमें धर्म विरोधियों के हर प्रयास को विफल करने में मदद करेगी।” उन्होंने यह भी कहा कि “सनातन पर हमला करने वाले चाहे कुछ भी करें, लेकिन एक दिन केसरिया ध्वज पूरे ब्रह्मांड में लहराएगा।”

जब तक सूरज और चांद रहेगा…

रामेश्वर शर्मा ने पदयात्रा को एक ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि “यह यात्रा सिर्फ 29 तारीख तक सीमित नहीं है। यह तब तक जारी रहेगी, जब तक सूरज और चांद रहेंगे। यह धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी का संकल्प है और हम सब इसे साकार करेंगे।” पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ने हम सबको जो मंत्र दिया है, जो संकल्प दिलाया है, हम उसे भूलेंगे नहीं। पूरा संत समाज हमारे साथ है, प्रतिदिन महाराज की यात्रा में सम्मिलित हो रहा है।

धर्म विरोधियों को दी चेतावनी

उन्होंने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को धमकाने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा, “श्री राम की औलाद किसी से डरने वाली नहीं है। हम किसी को छेड़ते नहीं हैं, लेकिन अगर किसी ने हमें छेड़ा, तो हम उसे छोड़ते भी नहीं।” उन्होंने जोर देकर कहा कि “जिस दिन हर घर पर केसरिया ध्वज लहराएगा, उस दिन लव जिहाद, लैंड जिहाद, मंदिर विध्वंस जैसी घटनाएं समाप्त हो जाएंगी।”

विधायक बोले- जाति में मत बटना…

विधायक शर्मा ने कहा कि – मैं तो महाराज जी का छोटा सा सिपाही हूं, सेवक हूं, पर परमात्मा से यही प्रार्थना करता हूं कि हे राजाराम बागेश्वर धाम को और ताकत व शक्ति और इतनी कृपा बरसाना कि जहां भी हमारे झंडे या सनातन का विरोध हुआ है, बागेश्वर धाम वहां भी झंडा गाड़कर जय श्री राम का उद्घोष करें। हम सब हिंदू हैं यह ध्यान रखना, जाति में मत बटना। जब हिंदुओं की अलख जागेगी और सनातन की जय-जयकार होगी तभी यह मानव जाति सुखी और समृद्ध रह सकती है। सब राजनेताओं से भी कहना चाहता हूं कि भले ही दल छूट जाए लेकिन सनातन नहीं छूटना चाहिए यह ध्यान रखना।

ये भी पढ़ें- ‘सनातन हिंदू एकता’ पदयात्रा : पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में शामिल हुए एक्टर संजय दत्त और द ग्रेट खली, संजू बाबा ने फिल्मी स्टाइल में किया यात्रा का समर्थन

संबंधित खबरें...

Back to top button