
मुख्यमंत्री निवास में बुधवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक आयोजित की गई है। ये बैठक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में होगी। बैठक का समय शाम 7 बजे रखा गया है। आम तौर पर विधानसभा सत्र से पहले विधायक दल की बैठक होती है, लेकिन मध्यप्रदेश के बजट सत्र की वजह से ये बैठक आज होने जा रही है।
ये भी पढ़ें : MP Corona Update : इंदौर में सबसे ज्यादा 1438 केस, विदिशा में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि; प्रदेश में 5 मौतें
बजट को लेकर चर्चा संभव
सीएम शिवराज पार्टी विधायकों के साथ बजट को लेकर चर्चा करेंगे और उनके सुझाव लेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री विधायकों से वन-टू-वन चर्चा कर उनके क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का फीडबैक भी लेंगे।
ये भी पढ़ें : Budget 2022: CM शिवराज बोले- छोटे किसानों और आम आदमी की आशाओं को पूरा करने वाला सिद्ध होगा बजट
कांग्रेस विधायकों को भी बुलाने की मांग
प्रदेश के बजट के लिए सिर्फ बीजेपी विधायकों से सुझाव मांगने पर कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने आपत्ति जताई है। उन्होंने सीएम शिवराज को पत्र लिखकर कांग्रेस विधायकों से भी प्रस्ताव बुलाए जाने की मांग की है।