राष्ट्रीय

राजस्थान में 1 अप्रैल से 500 रुपए में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर, सीएम अशोक गहलोत की बड़ी घोषणा

जयपुर। राजस्थान सरकार जल्द ही रसोई गैस की कीमत 500 रुपए प्रति सिलेंडर करने वाली है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसकी घोषणा की है। इसके तहत बीपीएल और उज्ज्वला के अंतर्गत आने वाले परिवारों को 500 रुपए में सिलेंडर मिलेगा।

उज्ज्वला के नाम पर मोदीजी ने नाटक किया

गहलोत ने यह बात अलवर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कही। उन्होंने कहा कि एक अप्रैल से राजस्थान सरकार गरीबों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर मुहैया कराएंगी। हम स्टडी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगले महीने मैं विधानसभा में बजट प्रस्तुत करूंगा। इसमें और घोषणाएं भी करूंगा। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना के नाम से प्रधानमंत्री मोदी ने नाटक किया। एलपीजी सिलेंडर 400 रुपए से 1000 रुपए के ऊपर पहुंच गया है। टंकियां (सिलेंडर) खाली पड़े हैं।

एक साल में देंगे 12 सिलेंडर

गहलोत ने कहा कि मैं एक अप्रैल को घोषणा करूंगा कि जो लोग बीपीएल हैं, गरीब हैं और उज्जवला योजना से जुड़े हैं। ऐसे लोगों की स्टडी करवाएंगे। इसके बाद एक अप्रैल से 1040 रुपए वाला गैस सिलेंडर हम 500 रुपए में देंगे। उन्होंने कहा कि मैं वादा करता हूं कि एक अप्रैल से साल में 500 रुपए में 12 सिलेंडर दिए जाएंगे।

किसे मिलता है PM Ujjwala योजना का लाभ

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सरकार गरीबी रेखा के नीचे रहने वाली महिलाओं को LPG का कनेक्शन उपलब्‍ध कराती है। इस योजना का लाभ केवल महिलाओं को मिलता है। आवेदक महिला की उम्र कम से कम 18 साल होनी ही चाहिए। यदि एक परिवार में उज्ज्वला योजना का एक कनेक्शन है तो उस परिवार में उज्ज्वला का दूसरा कनेक्शन नहीं मिलेगा। अभी उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को केंद्र सरकार की तरफ से 200 रुपए सब्सिडी मिलती है।

संबंधित खबरें...

Back to top button