राष्ट्रीय

बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने सोनिया, राहुल से पूछे सवाल; बोले- कैप्टन ने सिद्धू को देशद्रोही बताया, आप इस पर चुप क्यों?

नई दिल्ली। कैप्टन अमरिंदर सिंह के पंजाब के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद राज्य में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर लगातर मंथन जारी है। आज चंडीगढ़ में होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी स्थगित कर दी गई है। यह बैठक 11 बजे पंजाब कांग्रेस भवन में होनी थी। खबरों के मुताबिक अब नए सीएम के नाम का एलान दिल्ली से किया जाएग। कई दिग्गज कांग्रेसी नेताओं के नामों पर मंथन किया जा रहा है। इसमें अंबिका सोनी से भी सोनिया गांधी ने राय ली है। सोनी ने मुख्यमंत्री पद की पेशकश को ठुकरा दिया है। पंजाब से पहले नंबर पर सुनील जाखड़ और दूसरे पर नवजोत सिंह सिद्धू के नाम की चर्चा चल रही है।

सिद्धू को सीएम बनाने का विरोध करेंगे

इससे पहले शनिवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू को डिजास्टर कहा था। उन्होंने सिद्धू को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए कहा था कि उनके पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और सेनाध्यक्ष बाजवा से रिश्ते हैं। उन्होंने कहा था कि वे सिद्धू को सीएम बनाने का विरोध करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था कि यह देश की सुरक्षा का मामला है। हमारा कितना लंबा बॉर्डर पाकिस्तान से जुड़ता है। पाकिस्तान से ड्रोन से हथियार और नशीले पदार्थ भेजे जाते हैं ऐसे में सिद्धू को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाना देश की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है।

जावड़ेकर ने कांग्रेस पर सवाल उठाए

कैप्टन द्वारा सिद्धू पर लगाए आरोपों पर बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को देशद्रोही बताया है। यह बहुत ही गंभीर आरोप है। बीजेपी कांग्रेस से सिर्फ एक ही सवाल पूछ रही है कि सोनिया, राहुल और प्रियंका इस पर चुप क्यों हैं? हम कांग्रेस से इस मुद्दे पर बोलने और अपना पक्ष रखने की मांग करते हैं। क्या कांग्रेस इन आरोपों पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करेगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button