राष्ट्रीय

GoAir के दो विमानों में आई खराबी, दोनों फ्लाइट्स को डायवर्ट किया

विमानों में गड़बड़ी आने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को गोएयर की दो फ्लाइट्स में खराबी सामने आई है। DGCA से मिली जानकारी के मुताबिक, गोएयर की मुंबई से लेह और श्रीनगर से दिल्ली की फ्लाइट को इंजन में आई खराबी के कारण डायवर्ट करना पड़ा।

दोनों फ्लाइट्स को डायवर्ट किया

DGCA के अधिकारियों ने बताया कि गोएयर के A320 एयरक्राफ्ट ने मुंबई से लेह के लिए उड़ान भरी थी। फ्लाइट संख्या G8-386 के दूसरे इंजन के इंजन इंटरफेस यूनिट में तकनीकी खराब आ गई। इसी तरह गोएयर के एक अन्य विमान (A320) को भी गड़बड़ी के कारण डायवर्ट करना पड़ा। वहीं, गोएयर के दूसरे विमान (G8-6202) ने श्रीनगर से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी

ये भी पढ़ें- IndiGo के विमान की कराची में Emergency Landing, शारजाह से हैदराबाद आ रही थी फ्लाइट; दो हफ्ते पहले स्पाइसजेट का प्लेन भी यहीं उतरा था

दोनों विमानों की जांच जारी

DGCA के अधिकारियों ने कहा कि मुंबई से लेह जा रही फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया गया है। वहीं, श्रीनगर से दिल्ली की उड़ान को वापस श्रीनगर भेजा गया है। बताया जा रहा है कि दोनों विमानों को सुरक्षित लैंड करा लिया गया है। DGCA के अधिकारियों के मुताबिक, फिलहाल दोनों विमानों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि ये दोनों विमान अब तभी उड़ान भरेंगे, जब इन्हें DGCA की ओर से क्लीयरेंस मिल जाएगी।

ये भी पढे़ं- IndiGo के विमान की कराची में Emergency Landing, शारजाह से हैदराबाद आ रही थी फ्लाइट; दो हफ्ते पहले स्पाइसजेट का प्लेन भी यहीं उतरा था

संबंधित खबरें...

Back to top button