
भोपाल। मप्र में तबादलों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। इसी दौर में मंगलवार को राज्य पुलिस सेवा संवर्ग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को स्थानांतरित कर नवीन पदस्थापना की गई है। मप्र शासन के गृह विभाग ने आदेश जारी किया है।
ये भी पढ़ें: MP Weather Update : बौछारें पड़ने से वातावरण में घुली ठंडक, कई जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट
ये भी पढ़ें: MP में आज ट्रैफिक की बागडोर संभालेंगी महिला पुलिस, नरोत्तम मिश्रा बोले- ड्यूटी तैनाती के फोटो और अपने अनुभव भेजे
इन एडिशनल एसपी को किया इधर से उधर
गृह विभाग के आदेश के मुताबिक, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सीहोर समीर कुमार यादव को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला विदिशा नियुक्त किया गया। इसके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारकोटिक्स इंदौर, गीतेश कुमार गर्ग को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सीहोर नियुक्त किया गया है। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल, प्रतिमा मैथ्यू को सहायक पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय पुलिस महा निरीक्षक शहडोल किया गया है। साथ ही सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल, अमित कुमार वर्मा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल नियुक्त किया गया।