
भोपाल – अब विधानसभा परिसर में प्रवेश करते ही लोगों को डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा भी दिखाई देगी। आज विधानसभा परिसर में बीजेपी और कांग्रेस के नुमाइंदों की मौजूदगी में अंबेडकर की भव्य प्रतिमा का अनावरण हुआ। अनावरण कार्यक्रम में शिरकत करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि प्रतिमाएं पथ प्रदर्शक होती हैं और बाबा साहब सबकी आस्था के केंद्र हैं। इस दौरान सीएम ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर की जन्म स्थली महू में भी स्मारक बनाने का काम शुरू हो गया है और इसके लिए साढ़े तीन एकड़ जमीन सेना से लेकर स्मारक निर्माण समिति को सौंप दी गई है। विधानसभा परिसर में बुधवार को आयोजित अनावरण कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह, संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी समेत कई विधायक भी मौजूद रहे।
नर्मदा प्रतिमा लगाने की भी तैयारी
मध्यप्रदेश के नए विधानसभा भवन को बने हुए 27 साल हो गए हैं। इससे पहले बाबा साहब की एक छोटी सी प्रतिमा विधानसभा में लगी हुई थी, जो खराब हो गई थी। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने दावा किया जल्द ही विधानसभा में प्रदेश की जीवनरेखा नर्मदा की प्रतिमा भी स्थापित होगी। हालांकि पिछले विधानसभा सत्र में नर्मदा की मूर्ति को लेकर कई आपत्तियां आई थीं, जिसके बाद नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक से विशेषज्ञों का एक दल बुलाया गया था। अब ये दल अध्ययन कर रहा है कि मूर्ति को किस तरह से डिजाइन किया जाना है। हालांकि अभी तक विधानसभा यह तय नहीं कर पाई है कि नई मूर्ति कब तक बनकर तैयार हो जाएगी ?
#भोपाल : #चुनावी साल में #विधानसभा में लगी #अम्बेडकर की बड़ी मूर्ति, 27 साल बाद हुई स्थापना। सीएम #शिवराज और नेता प्रतिपक्ष की मौजूदगी में हुआ अनावरण, #नर्मदा प्रतिमा भी लगेगी।@ChouhanShivraj @CMMadhyaPradesh @BJP4MP @MPVidhanSabha @drnarottammisra @DrPRChoudhary… pic.twitter.com/ouZqIJj4q0
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 19, 2023