इंदौरमध्य प्रदेश

यार्ड में खड़ीं 11 कारों के साइलेंसर चोरी, जानें पूरा मामला

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला सामने आया कनाडिया इलाके से, जहां चोरों ने प्राइवेट कार कंपनी के यार्ड में खड़ीं 11 कारों के साइलेंसर चोरी कर लिए। बता दें कि इसका पता तब चला, जब एक कार की डिलीवरी देने के लिए वर्कर ने उसे स्टार्ट किया और देखा तो इस कार के अलावा और भी 10 इको कारों के साइलेंसर गायब थे।

चुराए गए साइलेंसर की कीमत लाखों में

यार्ड के मैनेजर ने बताया कि इको कार में लगने वाले एक साइलेंसर की कीमत 78 हजार के लगभग आती है। जिसमें प्लेटिनम मेटल यूज होता है। इसी मेटल की वजह से इन साइलेंसर्स की चोरी की गई है। जिसे निकालने के बाद चोर इसे बाजार में बेच देते हैं। बता दें कि चुराए गए साइलेंसर की कीमत लाखों में है। इतनी कीमत में एक नई कार खरीद सकते हैं।

बंद मिले CCTV, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तो यार्ड में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद मिले। जिसके बाद इस मामले में शिकायत दर्ज कर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही साइलेंसर चुराने वाले गैंग के आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश किया जाएगा।

इंदौर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button