
मिशिगन। मध्य प्रदेश (एमपी) यूएसए चैप्टर ने फार्मिंगटन हिल्स के टेबल रेस्तरां में बीते 17 नवंबर को दिवाली उत्सव का आयोजन किया। कार्यक्रम में 75 से ज्यादा सदस्यों ने हिस्सा लिया। उन्होंने अपनी सांस्कृतिक परंपरा से जुड़ाव के इस अवसर को अविस्मरणीय बताया और लजीज भारतीय व्यंजनों का जमकर आनंद लिया। कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले आनंद वर्मा ने कहा कि यह दिवाली उत्सव हमारी सामुदायिक एकता, आनंद और सांस्कृतिक गौरव की भावना को प्रदर्शित करता है। कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाली एक अन्य प्रतिभागी दीप्ति धारीवाल ने कहा, यह देखकर दिल को सुकून मिला कि हमारे परिवार और मित्र एक साथ आए और अपनी सांस्कृतिक विरासत के साथ जुड़ाव मजबूत किया।
आयोजन स्थल को प्रियंका और नीलू ने खूबसूरत सजावट से पूरी तरह से भारतीय परिवेश में बदल दिया। मेघा और अनुष्का ने शानदार खेल और गतिविधियों का आयोजन किया, जिसने बच्चों और बड़ों दोनों को ही समान रूप से आनंदित किया। कार्यक्रम में मौजूद विशाल खड़े ने कहा, बच्चों की ऊर्जा और जुनून ने वहां मौजूद सभी लोगों को गिरफ्त में ले लिया।
कार्यक्रम को सांस्कृतिक जड़ों को सहेजने का अवसर बताया
कार्यक्रम के अंत में आयोजक मंडल से जुड़ी अपर्णा वर्मा ने अंत में आयोजन को मिले जबर्दस्त समर्थन के लिए समुदाय के लोगों का आभार जताया। उन्होंने कहा ऐसे कार्यक्रम हमें अपनी परंपरा से जोड़ने रखने में बहुत सहायता करते हैं। अपनी विरासत के साथ जुड़ाव ही हमारी एकता का आधार है, जो हमें हमेशा याद दिलाता है कि हमारी परंपरा और विरासत क्या है। उन्होंने कहा यह आयोजन परंपराओं का जश्न ही नहीं, बल्कि एक दूसरे से जुड़ने और सांस्कृतिक जड़ों को सहेजने का अहम अवसर भी था।