
भोपाल। मिशन -29 में जुटी मध्यप्रदेश भाजपा चुनाव और कोर कमेटी ने मंगलवार को देर रात तक रायशुमारी में मिले नामों पर मंथन कर पैनल बनाए। बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व के साथ बैठक में संभावित प्रत्याशियों के नाम शॉर्ट लिस्ट होंगे। 29 फरवरी को पार्लियामेंट बोर्ड व केंद्रीय चुनाव समिति उम्मीदवारों का ऐलान करेगी। चर्चा है कि कई सांसदों के टिकट काटकर नए चेहरों को मौका दिया जाएगा। रायशुमारी में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नाम सामने आए। भाजपा हाईकमान ने भी संभावित प्रत्याशियों का फीडबैक लिया है। भाजपा ने इस बार छिंदवाड़ा सीट भी कांग्रेस के कब्जे से छीनने की रणनीति पर काम शुरू किया है। प्रदेश में गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के बाद भाजपा जोर-शोर से चुनावी तैयारियों में जुट गई है। भोपाल सीट पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नाम उभरे। गुना-ग्वालियर से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम सामने आया। सूत्रों की मानें तो लोकसभा की रिक्त हुई सीटें मुरैना, दमोह, सीधी, होशंगाबाद और जबलपुर के लिए संभावित नेताओं के नामों का पैनल दिल्ली भेजा जा चुका है। इन सीटों के नामों के साथ ही कुछ और नाम जल्द घोषित हो सकते हैं।
पार्लियामेंट बोर्ड करेगा अंतिम निर्णय
चुनाव समिति ने 29 सीटों पर संभावित उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया। अब पार्लियामेंट बोर्ड अंतिम निर्णय लेगा। हम लोगों ने माइक्रो मैनेजमेंट और हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने के रोडमैप पर चर्चा की। वीडी शर्मा,अध्यक्ष, मप्र भाजपा
साध रहे जातिगत वोट
ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में जातिगत वोटर्स को साधने के लिए भाजपा ने कई स्तरों पर काम शुरू किया है। मुरैना में ब्राह्मणों को साधने पार्टी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को बुलाया है। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय, असम के सीएम हेमंत बिस्वा शर्मा, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को भी भाजपा के सम्मेलनों में बुलाया गया है।
यहां आ सकते हैं नए चेहरे
भोपाल, इंदौर, टीकमगढ़, खंडवा, रीवा, मंदसौर, रतलाम, बालाघाट, सागर, विदिशा, धार, राजगढ़, सतना, मंडला।
ये नेता रहे उपस्थित
बैठक में सीएम डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, शिवराज सिंह, अजय जामवाल, महेंद्र सिंह, सतीष उपाध्याय, राजेंद्र शुक्ल व अन्य उपस्थित थे।
रायशुमारी में सामने आए नाम
- भोपाल : वीडी शर्मा, शिवराज सिंह चौहान, नरोत्तम मिश्रा, सुमित पचौरी
- इंदौर : कैलाश विजयवर्गीय, पुष्यमित्र भार्गव, शंकर लालवानी
- ग्वालियर : ज्योतिरादित्य सिंधिया, जयभान पवैया, यशवंत इंद्रापुरकर।
- मंदसौर : यशपाल सिंह सिसोदिया, मदन राठौर, सुधीर गुप्ता, देवीलाल धाकड़।
- गुना : ज्योतिरादित्य सिंधिया, केपी सिंह यादव।
- मुरैना : वीडी शर्मा, नरेंद्र सिंह तोमर, नरोत्तम मिश्रा।
- सागर : गौरव सिरोठिया, रजनीश अग्रवाल, लता वानखेड़े, राजबहादुर सिंह।
- दमोह: अभिषेक भार्गव, सिद्धार्थ मलैया।
- विदिशा : शिवराज सिंह चौहान, रमाकांत भार्गव, रामपाल सिंह।
- बालाघाट : ढाल सिंह बिसेन, वैभव पॅवार, मौसम बिसेन, रामकिशोर कावरे।
- खजुराहो : वीडी शर्मा, संजय पाठक