भोपालमध्य प्रदेश

BJP प्रत्याशी ईसाई धर्म छोड़कर बने हिंदू, कहा- मेरे पूर्वज भी हिंदू थे; कलेक्टर को सौंपा शपथ-पत्र

मप्र के सागर जिले की मकरोनिया नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 15 से भारतीय जनता पार्टी के पार्षद पद के प्रत्याशी विविन उर्फ निक्की टोप्पो पिता राजेंद्र टोप्पो ने ईसाई से हिंदू बनने की घोषणा की है। वहीं शुक्रवार शाम को एक मंदिर में हिंदू धर्म में मतांतरण किया। धर्म परिवर्तन करने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि मुझे हिंदू धर्म पसंद है, मेरे पूर्वज हिंदू थे, इसलिए हिंदू धर्म अपना रहा हूं।

कलेक्टर को सौंपा शपथ-पत्र

जानकारी के मुताबिक, विविन टोप्पो जिले के उपनगर मकरोनिया में रहते हैं और वार्ड क्रमांक-15 से चुनाव लड़ रहे हैं। उनका कहना है कि वह बचपन से ईसाई धर्म से जुड़े रहे हैं, लेकिन उनके पूर्वज सनातन धर्म को मानने वाले गौंड आदिवासी थे। गौंड अनुसूचित जनजाति में आते हैं। अब वे अपनी आस्था के चलते बिना प्रलोभन और भय के ईसाई धर्म छोड़कर सनातन धर्म से जुड़ रहे हैं। विविन टोप्पो ने धर्म परिवर्तन संबंधी कानूनी प्रक्रिया के लिए बाकायदा कलेक्टर को शपथ-पत्र दिया। आगे की कानूनी कार्रवाई वह जल्द पूरी करेंगे।

कलेक्टर को ये शपथ-पत्र सौंपा।

घर पर कराए अनुष्ठान

विविन टोप्पो ने शुक्रवार को पंडित को घर बुलवाया और उनसे घर में अनुष्ठान कराए। टोप्पो ने इसका वीडियो भी जारी किया। वीडियो में विविन अपने सहयोगी के साथ पंडित द्वारा मंत्रोच्चार के साथ पूजा-पाठ कर रहे हैं। गंगाजल से पूजन और हवन भी करते हुए नजर आ रहे हैं। इस मौके पर विविन ने कहा कि उनके परिवार की जड़ें सनातनी ही हैं। उन्हें ये धर्म इसकी विविध संस्कृति और पवित्रता की वजह से पसंद है। अब सागर जिले में ये देखना दिलचस्प होगा कि उनके धर्म परिवर्तन को नेता किस नजर से देखते हैं।

ये भी पढ़ें: रतलाम : एक परिवार के 18 लोगों ने अपनाया हिंदू धर्म, गोबर और गोमूत्र से स्नान कर लगाए जयकारे

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button