अन्यमनोरंजन

रसिक दवे का 65 साल की उम्र में निधन, ‘महाभारत’ में ‘नंद’ के किरदार से हुए थे फेमस; 2 सालों से इस बीमारी से जूझ रहे थे एक्टर

टीवी जगत से एक और दुखद खबर सामने आई है। गुजराती ड्रामा और फिल्मों के साथ हिंदी टीवी शोज में अभिनय कर चुके एक्टर रसिक दवे का 65 साल की उम्र में निधन हो गया। किडनी फेलियर की वजह से एक्टर ने मुंबई में आखिरी सांस ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रसिक पिछले दो साल से डायलिसिस पर थे।

15 दिन पहले बिगड़ी थी तबीयत

जानकारी के मुताबिक, रसिक काफी समय से किडनी रिलेटेड बीमारी से परेशान थे और एक्टर पिछले कई सालों से डायलिसिस पर थे। पिछले एक महीने में उनकी हालत ज्यादा खराब होती चली गई थी। तबीयत बिगड़ने की वजह से 15 दिन पहले ही उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

कौन है रसिक दवे?

रसिक की शादी पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस केतकी दवे से हुई थी। केतकी और रसिक के दो बच्चे- रिद्धी और अभिषेक हैं। केतकी दवे को पॉपुलर टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में दक्षा के रोल से पहचान मिली थी। रसिक और केतकी दोनों गुजराती फिल्म और टीवी शोज में जाना-माना नाम हैं। वे 2006 में रियलिटी शो नच बलिए का भी हिस्सा रह चुके हैं। कपल ने कई सारी टीवी शोज में काम भी किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल एक गुजराती थिएटर कंपनी के मालिक हैं।

ये भी पढ़ें- Ranbir Kapoor और Shraddha Kapoor की फिल्म के सेट पर लगी आग, 1 व्यक्ति की मौत

‘महाभारत’ में ‘नंदा’ के किरदार से हुए थे फेमस

रसिक ने अपने करियर की शुरुआत ’82’ में एक गुजराती फिल्म ‘पुत्र वधू’ से की थी। वह गुजराती – हिंदी दोनों भाषाओं में काम कर चुके हैं। उन्होंने ‘संस्कार- धरोहर अपनो की’, ‘सीआईडी’, ‘कृष्णा’ जैसे कई लोकप्रिय टीवी शोज में काम किया था। वे ‘महाभारत’ में ‘नंद’ के किरदार से फेमस हुए थे।

मनोरंजन जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button