इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर बाल सुधार गृह से भागे बाल अपचारी करना चाहता था चचेरे भाई की हत्या, मां ने पुलिस को दी सूचना

इंदौर। हीरा नगर थाना क्षेत्र में बाल सुधार गृह से गुरुवार को 8 बाल अपचारी फरार हो गए थे। पुलिस लगातार इन बाल अपचारियों की तलाश कर रही थीं। वहीं 1 दिन पूर्व रतलाम के थाना से 19 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया, तब आरोपी के बारे में जानकारी लगी कि वह पिता के साथ मिलकर जमीन विवाद में चाचा के लड़के की हत्या करना चाहता था। मां की सूचना के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है। बाल सुधार गृह में भेजने के लिए उसे कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसके बाद बाल सुधार गृह में बाल अपचारी को फिर से भेजा गया।

इंदौर से फरार बाल अपचारी पहुंचा था रतलाम

गुरुवार को इंदौर के बाल संप्रेषण गृह से फरार होने के बाद 19 वर्षीय बाल अपचारी सीधे रतलाम पहुंचा था, जहां मां ने उसे इस कदम को गलत बताते हुए व चाचा द्वारा उसकी हत्या का डर जताते हुए वापस से पुलिस को सूचना दी। इसके बाद इंदौर पुलिस उसे फिर से बाल संप्रेक्षण गृह में लेकर आई है। जानकारी के अनुसार, इंदौर बाल संप्रेषण फरार हुए बाल अपचारी में 2 रतलाम के थे। वहीं इंदौर और भोपाल के 11 आरोपी भिंड के 2 बाल अपचारी थे।

टीवी देखते हुए बनाया था भागने का प्लान

बाल अपचारी ने पुलिस की कस्टर्ड में आने के बाद यह जानकारी दी कि टीवी देखते व नहाते समय जेल परिसर में उन्होंने यह फन तंत्र रचा था। वहीं घटना के समय जब सभी बाल अपचारी टीवी देख रहे थे। इसी दौरान उसने यह घटना घटित की। आरोपियों ने जानकारी दी कि आलोट के एक बाल अपचारी ने बैरक में जाने का पुल कार्ड से गेट खोलने को कहा और उसने जैसे गेट खोला सभी बाल अपचारी एकत्र हो गए। चार ने गार्ड को पकड़ा था और चार ने ताले तोड़े थे। इसके बाद उन्होंने अग्निशमन यंत्र से गेट का ताला तोड़ा और फरार हो गए थे।

सभी उज्जैन में एकत्र हुए थे

बाल शुक्ला के घर से निकल कर रतलाम आलोट व गांधीनगर से होते हुए उज्जैन के महाकाल मंदिर के पास एकत्र होने की सभी ने बात की थी। सब उज्जैन में एकत्र हुए थे, जिसके पास रुपए नहीं होने के कारण हत्या के आरोपी ने सब को अपने रास्ते होने को कहा था। जैसे ही पैसे एकत्र होते सभी रतलाम डिस्ट्रिक्ट 19 वर्षीय बालक चारि के घर पहुंचते हैं।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button