ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

छिंदवाड़ा महापौर के यू -टर्न से कांग्रेसियों की एंट्री पर भाजपा सतर्क

अहाके 20 दिन पहले भाजपा में आए थे, 19 अप्रैल को बदला पाला

भोपाल। भाजपा की प्रदेश इकाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24-25 अप्रैल को मध्यप्रदेश के चुनावी दौरे को लेकर जोर-शोर से तैयारियों में जुट गई है। बुधवार को राजधानी भोपाल में उनका रोड-शो होगा। इसके पहले हरदा और सागर में चुनावी सभाएं संबोधित करेंगे। 25 को वह मुरैना में जनसभा लेंगे। इस बीच कांग्रेस के कई नेताओं के भाजपा में जॉइनिंग की चर्चा भी है। लेकिन पीएम मोदी की मौजूदगी में किसी नेता की जॉइनिंग को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके द्वारा भाजपा जॉइन करने के 20 दिन बाद ही वापस कांग्रेस में लौटने के ऐलान से भाजपा ऐसे मामलों में विशेष सावधानी भी बरत रही है।

बैतूल संसदीय क्षेत्र के तहत पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को दोपहर हरदा जिले में जनसभा को संबोधित करेंगे। विधानसभा चुनाव के दौरान इस अंचल की हरदा और टिमरनी विस सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। इसलिए लोकसभा की चुनावी रणनीति के मद्देनजर पीएम मोदी की यह सभा काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

सागर में अजा को साधने का लक्ष्य

इसी तरह सागर जिले की जनसभा के जरिए भाजपा ने अनुसूचित जाति वर्ग को साधने का लक्ष्य रखा है। सागर संभाग में अजा वर्ग कई सीटों पर निर्णायक स्थिति में है। करीब आठ माह पूर्व पीएम मोदी ने इसी क्षेत्र में 100 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले संत रविदास मंदिर की आधारशिला रखी थी।

ग्वालियर-चंबल के कई नेता हैं भाजपा के संपर्क में

ग्वालियर-चंबल अंचल के कई बड़े नेता भाजपा के संपर्क में बने हुए हैं। जल्दी ही इनकी भाजपा में सदस्यता कराने की तैयारी है। लेकिन पार्टी सूत्रों का कहना है कि पीएम की यात्रा के दौरान इनकी भाजपा में जॉइनिंग कराने का कार्यक्रम नहीं है। छिंदवाड़ा महापौर अहाके ने भाजपा जॉइन करने के 20 दिन बाद ही कांग्रेस में लौटने का ऐलान कर दिया था। इस दौरान उन्होंने मतदान के दिन ही 19 अप्रैल को नकुलनाथ को वोट देने की अपील का वीडियो जारी किया था।

संबंधित खबरें...

Back to top button