जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

रहवासी क्षेत्र में पहुंचा बायसन, पकड़ने गए वन अमले के पास नहीं थी बेहोशी की दवा

जबलपुर के चौकीताल क्षेत्र का मामला

जबलपुर। जंगल से भटककर एक बायसन सोमवार सुबह लम्हेटा स्थित चौकीताल क्षेत्र के रहवासी इलाके में पहुंच गया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन उसे जंगल नहीं भेज सकी। क्योंकि, विभाग के पास बेहोशी की दवा नहीं थी। इसलिए बायसन को ट्रैंक्यूलाइज करने की प्लानिंग फेल हो गई। हालांकि इसकी निगरानी के लिए वन विभाग की टीम बायसन के पास तैनात रही।

जंगल भेजने की तैयारी

वन विभाग के मुताबिक, जबलपुर के वाइल्ड लाइफ सेंटर में एक्सपर्ट और गन तो है, लेकिन वन्यजीव को बेहोश करने वाली दवा नहीं है। ऐसे में वन विभाग प्राकृतिक तरीके से उसे जंगल की तरफ ले जाने की तैयारी में जुटा हुआ है।

पेंच टाइगर रिजर्व से आया

डीएफओ ऋषि मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि बायसन की उम्र करीब 5 साल है और वह एडल्ट है। संभवत: पेंच टाइगर रिजर्व से अपने समूह से भटककर वह यहां पर पहुंचा है।

संबंधित खबरें...

Back to top button