
काठमांडू। बेंगलुरु आ रहे नेपाल एयरलाइंस के एक विमान को शनिवार को कथित तौर पर एक पक्षी टकरा गया। पक्षी के टकराने के बाद विमान को काठमांडू त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (टीआईए) पर लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा। जहां पर विमान की सुरक्षित लैंडिंग हुई।
जांच की जा रही
टीआईए के प्रवक्ता टेकनाथ सितौला के अनुसार, विमान त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित तरीके से उतर गया और तकनीशियन इसकी जांच कर रहे हैं।
यात्रियों को सुनाई दी तेज आवाज
बताया जा रहा है कि बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट आरए-244 के यात्रियों ने तेज आवाज सुनने की सूचना दी। विमान ने शनिवार दोपहर करीब 1:45 बजे उड़ान भरी थी और उसे घटना के बाद उसी हवाई अड्डे की ओर लौटना पड़ा।
ये भी पढ़ें: अमेरिका में भी दिवाली पर होगी सरकारी छुट्टी! संसद में पेश हुआ बिल, अगले महीने US दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी