ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

महिला से जूते के फीते बंधवाने वाले SDM पर गिरी गाज, सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा- हमारी सरकार में नारी सम्मान सर्वोपरि

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिंगरौली जिले में एक महिला कर्मचारी से अपने जूते बंधवाने वाले अनुविभागीय दंडाधिकारी (SDM) असवान राम चिरावन को हटाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि हमारी सरकार में नारी सम्मान सर्वोपरि है। शाम को इस अफसर का तबादला भोपाल कर दिया गया। उन्हें भोपाल के जीएडी पूल में भेज दिया  गया।

इससे पहले सीएम ने उमरिया जिले के बांधवगढ़ SDM को दो युवकों की पिटाई के मामले में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। इसके बाद इस एसडीएम और उसके साथ वाहन में सवार तहसीलदार समेत 4 के खिलाफ एफआईआर बी दर्ज करा दी गई थी।

सिंगरौली की घटना अत्यंत निंदनीय : सीएम

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, सिंगरौली जिले के चितरंगी में एसडीएम द्वारा एक महिला से उनके जूते के फीते बंधवाने का मामला सामने आया है, जो अत्यंत निंदनीय है। इस घटनाक्रम को लेकर एसडीएम को तत्काल हटाने के निर्देश दिये हैं। हमारी सरकार में नारी सम्मान सर्वोपरि है।

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, सिंगरौली के चितरंगी तहसील अंतर्गत पदस्थ एसडीएम असवान राम चिरावन की एक महिला कर्मचारी से खुद के पैर में जूता पहनवाते हुए फोटो सोशल मीडिया पर हुई वायरल हुई थी। ये घटना 22 जनवरी को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान चितरंगी में उस कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि महिला कर्मचारी विभागीय लिपिक है।

सीएम ने बांधवगढ़ SDM को किया था सस्पेंड

इससे पहले सीएम ने उमरिया जिले के बांधवगढ़ में दो युवकों से मारपीट मामले में एसडीएम को सस्पेंड कर दिया था। 23 जनवरी मंगलवार को सीएम डॉ. मोहन यादव के आदेश पर कार्रवाई की गई थी। सीएम ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि इस तरह का अमानवीय व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

शाजापुर कलेक्टर पर भी हुई कार्रवाई

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अधिकारियों से जुड़े ऐसे मामलों को लेकर लगातार सख्त बने हुए हैं। इसकी शुरुआत शाजापुर कलेक्टर के एक ट्रक चालक से अभद्र भाषा में बात करने से हुई थी। कलेक्टर का वीडियो सामने आने के फौरन बाद सीएम डॉ. यादव ने उन्हें हटाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद से मुख्यमंत्री अधिकारियों की बेअदबी और अभद्रता के कई मामलों में संबंधित अधिकारियों को हटाने के निर्देश दे चुके हैं।

ये भी पढ़ें- SDM की दादागिरी पर कार्रवाई : CM डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर निलंबित, युवकों से की थी मारपीट

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button