बॉलीवुडमनोरंजन

द लेडी इन व्हाइट: 50 साल पहले सिमी ग्रेवाल ने दिए थे बोल्ड सीन, इस अभिनेता के सामने उतार दिए थे सारे कपड़े

बॉलीवुड की पुरानी खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक सिमी ग्रेवाल आज अपना 75वां जन्मदिन मना रही हैं। 17 अक्टूबर 1947 को पंजाब के लुधियाना में एक सिख परिवार में जन्मीं सिमी ग्रेवाल 15 साल की उम्र में एक्ट्रेस बनने का सपना लेकर मुंबई आ गईं थीं। सिमी ने फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए कई फिल्मों में बोल्ड सीन भी फिल्माए। उन्हें ‘द लेडी इन व्हाइट’ भी कहा जाता है।

5 साल की उम्र में देखा एक्ट्रेस बनने का सपना

कहते हैं कि सिमी को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। हालांकि, एक्ट्रेस के घरवाले चाहते थे कि वे पहले खूब पढ़ लिख लें, यही कारण था कि सिमी ग्रेवाल और उनकी बहन को पढ़ने के लिए इंग्लैंड भेज दिया गया था। सिमी ने पांच साल की उम्र में आवारा फिल्म देखी थी, इसके बाद से ही उनके भीतर सिनेमा को लेकर एक अलग जुनून छा गया।

इस फिल्म से की करियर की शुरुआत

एक्ट्रेस ने साल 1962 में फिल्म ‘सन ऑफ इंडिया’ से अपने करियर की शुरुआत की। अंग्रेजी अच्छी होने कारण ही सिमी को ‘टार्जन गोज टू इंडिया’ फिल्म में एक रोल ऑफर हुआ। उस समय सिमी महज 15 साल की थीं। फिरोज खान के साथ 1962 में सिमी गरेवाल की ये डेब्यू फिल्म थी।

इसके बाद उन्हें देव आनंद की फिल्म तीन देवियां और दिलीप कुमार की फिल्म आदमी में काम करने का मौका मिला। ‘दो बदन’ और ‘साथी’ फिल्म के लिए उन्हें फिल्म फेयर के बेस्ट अवॉर्ड के लिए नवाजा गया।

अपने दौर की सबसे बोल्ड अभिनेत्री थीं सिमी

सिमी ने अपने फिल्मी करियर के दौरान कई ऐसे बोल्ड सीन दिए जिन्होंने हर तरफ सनसनी मचा दी थी। वे उस दौर की सबसे बोल्ड अभिनेत्री थीं। खेत में कपड़े बदलने का उनका सीन हिंदी सिनेमा के सबसे चर्चित बोल्ड दृश्यों में से एक माना जाता है।

1970 में आई राज कपूर की फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ ने सिमी की किस्मत बदल दी। इस फिल्म में उन्होंने एक टीचर की भूमिका निभाई थी, जिसे उसके स्कूल में पढऩे वाला छात्र प्यार करने लगता है। फिल्म में युवा छात्र की भूमिका ऋषि कपूर ने निभाई थी। फिल्म के एक इस सीन में सिमी गरेवाल अपने बदन से एक-एक करके सारे कपड़े उतार देती हैं, जिसे ऋषि कपूर छिपकर देखते रहते हैं। इस सीन के कारण सिमी की काफी आलोचना भी हुई।

सिमी को क्यों कहा जाता है ‘द लेडी इन व्हाइट’

एक बात जो सिमी को खास बनाती है वो ये है कि, एक्ट्रेस हमेशा सफेद रंग के कपड़े ही पहनती हैं। एक इंटरव्यू में सिमी ने इसके पीछे की वजह बताई थी। उन्होंने कहा था, जब मैं सफेद पहनती हूं तो मुझे अच्छा लगता है, यह मेरे लिए हैप्पी कलर है।

सफेद रंग के कपड़ों को अपने लिए सही बताते हुए उन्होंने कहा, ‘अगर मैं दस साल बाद मेरी एक तस्वीर देखूं, तो वह पुरानी नहीं दिखनी चाहिए, फोटोज क्लासिक होनी चाहिए।’ सिमी ने 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, 100 से ज्यादा अवॉर्ड अपने नाम किए।

मनोरंजन जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button