नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी के पिता आरके बाजपेयी की हालत गंभीर है और इस वक्त वो दिल्ली के अस्पताल में भर्ती हैं। पिता की सेहत खराब होने की खबर मिलते ही मनोज केरल में अपनी फिल्म की शूटिंग छोड़ कर दिल्ली के लिए रवाना हो गए। एक्टर के पिता राधाकांत बाजपेयी पेशे से एक किसान हैं। उनकी उम्र 83 वर्ष है। इसी साल जून में भी मनोज बाजपेयी के पिता की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी
पिता के सपने को किया पूरा
मीडिया से बातचीत करते हुए मनोज बाजपेयी ने कहा था कि उनके पिता ने उन्हें हमेशा पहले पढ़ाई पूरी करने की सलाह दी। मनोज ने कहा, ‘18 साल की उम्र में मैं बिहार के एक गांव से दिल्ली आया। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी ज्वॉइन की। ग्रेजुएशन खत्म किया जो कि मेरे पिता का सपना था। वह नहीं चाहते थे कि मैं अपनी पढ़ाई छोड़ूं। मनोज बाजपेयी ने अभी तक अपने पिता के स्वास्थ्य के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया है।
डायल 100 फिल्म में आए नजर
मनोज बाजपेयी आखिरी बार फिल्म डायल 100 में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ साक्षी तंवर और नीना गुप्ता भी दिखाई दीं थीं। इसके अलावा वह स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ में नजर आए थे। इसका निर्देशन मशहूर डायरेक्टर जोड़ी राज और डीके ने किया था। इसके लिए इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में उन्होंने बेस्ट परफॉर्मेंस इन वेब सीरीज का अवॉर्ड भी जीता।