इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौरियों का अजब-गजब अंदाज… कड़कड़ाती ठंड से डॉग्स को बचाने के लिए भी जला देते हैं अलाव, देखें VIDEO

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में पेट लवर्स की अनूठी पहल देखने को मिली है। कड़ाके की ठंड के चलते लोगों को कई दिक्कतें होती हैं, वहीं जानवर भी इस समय काफी परेशान होते हैं। ऐसे में शहर के पेट लवर्स द्वारा स्ट्रीट डॉग्स के लिए कुछ जगहों पर अलाव का इंतजाम किया गया। इतना ही नहीं, वे हर मौसम में बेजुबानों के लिए खाने और रहने की व्यवस्था करते हैं। इसके अलावा उनके स्वास्थ्य का भी ख्याल रखते हैं।

स्ट्रीट डॉग्स के लिए जलाया अलाव

वीडियो में देखा जा रहा नजारा पुलिस कंट्रोल रूम का है, जहां कुछ स्ट्रीट डॉग्स रहते हैं। शहर में पदस्थ थाना प्रभारी राजेन्द्र सोनी और उनके टीम के शैलेंद्र मीणा दोनों ही पुलिस में रहते हुए जनता की सेवा तो कर ही रहे हैं। लेकिन वे जनता के साथ-साथ उन बेजुबानों के लिए भी हर मौसम में खाना, पानी के अलावा रोजाना उनके स्वास्थय का ख्याल भी रखते हैं। इस कंपकंपाने वाली ठंड में ड्यूटी से समय निकाल कर पुलिसवालों ने पुलिस कंट्रोल सहित कुछ थानों में अलाव लगाए। रात में अलाव के जलते रहने से आसपास थोड़ी गरमाहट बनी रहती है।

थाना प्रभारी की अनूठी पहल

थाना प्रभारी राजेन्द्र सोनी लॉकडाउन के पहले से ही कई स्ट्रीट डॉग को खाना खिलाते हैं। उनका मानना है कि, इन  बेजुबानों को अगर खाने के साथ-साथ प्रेम किया जाए तो डॉग बाईट की जो शिकायतें आ रही हैं वो नहीं आएंगी। डॉग ऐसे ही हमला नहीं करते हैं वो या तो भूखे होते हैं या फिर किसी व्यक्ति से सताए होते हैं। यही नहीं उन्हें शहर में कोई भी स्ट्रीट डॉग मिल जाए तो वे उसका इलाज भी करवाते हैं। अभी ठंड के कारण डॉग्स को बुखार हो रहा है और वायरल भी फैल रहा है। जिसके चलते वे जरूरत पड़ने पर डॉग के बच्चों को भर्ती भी करवाते हैं।

(इनपुट – हेमंत नागले)

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button