
बिजनौर। बिजनौर के अफजलगढ़ में शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बाइक पर सवार होकर जा रहे मां-बेटे को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मां-बेटे उछलकर दूर जा गिरे। बेटे की रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि मां ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
रिश्तेदार के यहां से घर जा रहे थे
जानकारी के मुताबिक, आज सुबह शेरगढ़ निवासी वेदप्रकाश (40) अपनी मां विद्या देवी (65) के साथ बाइक पर सवार होकर सूरज नगर के लिए निकले थे। वह अपने किसी रिश्तेदार के यहां पहुंचे थे। जहां से वह अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह गांव से निकलकर रोड पर पहुंचे, इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों उछलकर दूर जा गिरे। हादसे में वेदप्रकाश और उसकी मां विद्या देवी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थीनीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
जिसके बाद पुलिस द्वारा परिजनों को सूचित किया गया। आनन-फानन में परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल लेकर रवाना हुए। लेकिन, वेदप्रकाश ने रास्ते में ही दम तोड़। वहीं, विद्या देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम पसरा हुआ है।
One Comment