नई दिल्ली। यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से टी-20 विश्वकप का आगाज हो रहा है। भारतीय टीम अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। टूर्नामेंट की तैयारी के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलेगी ताकि उसकी तैयारी बेहतर ढंग से हो सके। भारत और इंग्लैंड के बीच अभ्यास मैच 18 अक्टूबर को खेला जाएगा। 20 अक्टूबर को इंडियन टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला खेलेगी।
पांड्या की फिटनेस पर सस्पेंस
टी-20 विश्वकप की टीम में शामिल मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी आज होटल में एंट्री लेंगे। आईपीएल में मुंबई इंडियंस लीग स्टेज में ही बाहर हो गई है। टीम के कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और राहुल चाहर, टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल हैं। हालंकि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की फिटनेस को लेकर अब भी सस्पेंस बरकरार है।
आईपीएल में नहीं की गेंदबाजी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पांड्या केवल बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे या नहीं, ये फैसला तय समय पर टीम मैनेजमेंट और मेंटर महेंद्र सिंह धोनी लेंगे। टीम के लिए जो बेस्ट होगा वहीं फैसला किया जाएगा। भारत के मिडिल ऑर्डर में बड़े मैचों के लिए अनुभव की कमी है ऐसे में टीम को इन सब बातों का ध्यान रखते हुए ही अपना फैसला लेना होगा। हार्दिक ने इस साल आईपीएल में एक भी गेंद नहीं डाली। हालांकि इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ भारत की लिमिटेड ओवर सीरीज के दौरान पांड्या ने छोटे-छोटे स्पेल में गेंदबाजी की थी।
पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा है रिकॉर्ड
पांड्या का आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है। साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 43 गेंदों पर 76 रनों की आतिशी पारी खेली थी। हालांकि भारत को इस खिताबी मुकाबले में हार मिली थी। इसके बाद 2019 क्रिकेट विश्व कप भी उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 16 गेंदों पर 26 रन बनाने के अलावा दो विकेट भी लिए थे।