राष्ट्रीय

GOA ELECTION 2022 : बीजेपी ने जारी की 34 उम्मीदवारों की लिस्ट, सीएम प्रमोद सावंत सांकेलिम से लड़ेंगे चुनाव

सियासी उठापटक के बीच भारतीय जनता पार्टी ने गोवा चुनाव के लिए अपने 34 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी गोवा के प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सूची जारी की। बता दें कि गोवा में विधानसभा चुनाव एक चरण में 14 फरवरी को होगा और 10 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे। यहां कुल 40 सीटें हैं, जिसके लिए बीजेपी ने 34 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है, बाकी सीटों पर फिलहाल फैसला नहीं हुआ है।

ओबीसी के 11 लोगों को दिया टिकट

जानकारी के मुताबिक बीजेपी ने इस बार के चुनाव के लिए 34 में से 11 ओबीसी वर्ग के लोगों को उम्मीदवार बनाया है। सीएम प्रमोद सावंत सांकेलिम से चुनाव लड़ेंगे। गोवा में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों में 40 में से 38 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक दो विधानसभा क्षेत्रों बेनालिम और नुवेम में पार्टी अपने चुनाव चिन्ह पर कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगी।

देखें पूरी लिस्ट

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

 

संबंधित खबरें...

Back to top button