बॉलीवुडमनोरंजन

शादी की अफवाहों के बीच विक्की कौशल ने लड्डू खाते हुए शेयर किया फोटो, देखकर लोग बोले- डेट बता दो

मुंबई। बॉलिवुड एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। एक तरफ फिल्म ‘सरदार उधम’ की सफलता को लेकर चर्चे में हैं, तो वहीं दूसरी तरफ अपनी कथित गर्लफ्रेंड कटरीना कैफ संग शादी की प्लानिंग को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। इसी बीच एक्टर ने लड्डू खाते हुए इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर किया है, जिस पर उनके चाहने वाले खूब कॉमेंट कर रहे हैं।

फोटो कैप्शन में लिखी दिल की बात

शादी की इन अफवाहों के बीच अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वो लड्डू खाते दिख रहे हैं। विक्की कौशल अपनी फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ’10 दिन हो गए हैं और जिस तरह से आपने फिल्म को सम्मान दिया आगे बढ़ाया वो हम सभी के दिलों को छू गया है। उधम सिंह इस सफलता पर मुझे लगता है कि हम दोनों लड्डू के लिए अपना प्यार साझा करते हैं।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘न केवल फिल्म देखने बल्कि इसका अनुभव करने और सरदार उधम से दोस्ती करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।’

फैंस विकी-कैट की शादी को लेकर कर रहे हैं कॉमेंट

विकी कौशल की इस तस्वीर पर उनके फैंस और चाहने वाले इसपर उनकी शादी और कटरीना कैफ को लेकर कॉमेंट कर रहे हैं। फोटो में विकी कौशल को लड्डू खाते हुए देखकर फैंस एक्टर से पूछ रहे हैं कि क्या यह फोटो कटरीना ने क्लिक किया है? एक दूसरे यूजर ने कॉमेंट किया ”शादी का लड्डू”। कुछ ऐसा ही मिलता-जूलता तीसरे शख्स ने कॉमेंट किया है और लिखा-अब तो शादी है कैट से ना, तो तारीख बता दो अब।

कटरीना कैफ से अफेयर की खबरों पर बोले विक्की कौशल- ‘जल्दी ही सगाई करूंगा’

डेटिंग को लेकर लगातार खबरों में हैं कैट-विकी

विकी कौशल और कैटरीना कैफ की डेटिंग को लेकर बीते काफी दिनों से खबरें चल रही हैं। इसके बाद कई रिपोर्ट्स में दोनों की शादी को लेकर कयास लगाए जाने लगे। हाल ही में एक ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई थी, जिसमें ये कहा गया था कि दोनों ने सीक्रेटली सगाई कर ली है और अब अगले महीने नवंबर को शादी के बंधन बंध जाएंगे। हालांकि इन खबरों को कटरीना ने खारिज कर अफवाह करार दिया है।

15 सालों से पूछा जा रहा शादी का सवाल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कटरीना ने विकी के साथ शादी की खबरों को बेबुनियाद बताया है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि जब कटरीना से विकी के साथ शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह सवाल उनसे पिछले 15 सालों से पूछा जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक कटरीना ने विकी के साथ शादी की खबरों से साफ इनकार भी किया है।

राजस्थान में होने वाली है शादी

इससे पहले कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा था कि विकी और कटरीना शादी की तैयारी कर रहे हैं और शादी के लिए कटरीना का लहंगा सिलेब्रिटी डिजाइनर सब्यसाची डिजाइन कर रहे हैं। यहां तक कहा जा रहा है कि विकी और कटरीना की शादी नवंबर-दिसंबर में राजस्थान में होने वाली है।

वर्कफ्रंट

विक्की कौशल जल्द ही महाभारत के योद्धा और गुरू द्रोणाचार्य के पुत्र अश्वत्थामा पर आधारित फिल्म ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ में मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री सारा अली खान भी अहम किरदार में नजर आ सकती हैं। इसके अलावा वो सैम बहादुर, मिस्टर लेले में मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं कटरीना कैफ ‘सूर्यवंशी’, ‘फोन भूत’ और ‘जी ले जरा’ फिल्मों में नजर आएंगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button