
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच 9 फरवरी को सुबह 8 बजे से मुठभेड़ जारी है। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर हुई इस मुठभेड़ में 1000 से ज्यादा जवानों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया। इस मुठभेड़ में DRG और STF के एक-एक जवान शहीद हुए। वहीं 2 जवान घायल भी हुए हैं जिन्हें एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया है। जवानों ने सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं, उनकी पहचान की जा रही है। बीजापुर के इंद्रावती नेशनल पार्क इलाके में सर्चिंग जारी है। बस्तर रेंज IG सुंदरराज पी ने बताया कि घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं।
2 फरवरी को 8 नक्सली ढेर
2 फरवरी को बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में 8 नक्सलियों को मार गिराया था। मारे गए सभी नक्सली पुरुष थे। सुरक्षाबलों ने करीब 800-1000 जवानों के साथ PLGA कंपनी नंबर 2 के नक्सलियों को घेर लिया था, जिनमें बड़े नेता भी शामिल थे। मुठभेड़ के बाद, फोर्स ने मौके से इंसास राइफल, 303 राइफल, 12 बोर बंदूक और BGL लॉन्चर बरामद किए थे।
गरियाबंद में 80 घंटे चला ऑपरेशन, 16 नक्सली मारे गए
20-21 जनवरी को गरियाबंद जिले के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। यह ऑपरेशन करीब 80 घंटे तक चला, जिसमें 16 नक्सली मारे गए। इनमें से 12 नक्सलियों पर कुल 3 करोड़ 16 लाख रुपए का इनाम था। मारे गए नक्सलियों में सेंट्रल कमेटी का सदस्य चलपति भी शामिल था, जिस पर अकेले 90 लाख का इनाम था। इसके अलावा, नुआपड़ा-गरियाबंद-धमतरी डिवीजन कमेटी का प्रमुख सत्यम गावड़े भी इस मुठभेड़ में मारा गया।
पिछले साल 219 नक्सली मारे गए
इस साल छत्तीसगढ़ में अब तक 81 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है, जिनमें से 65 बस्तर संभाग में ही मारे गए हैं। इसमें बीजापुर सहित 7 जिले शामिल हैं। 16 जनवरी को बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया था। पिछले साल छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 219 नक्सलियों को ढेर किया था।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 27 नक्सलियों को किया ढेर, तीन दिन से चल रहा ऑपरेशन