ताजा खबरराष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 27 नक्सलियों को किया ढेर, तीन दिन से चल रहा ऑपरेशन

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में 19 जनवरी से शुरू हुए नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में अब तक 27 नक्सली मारे जा चुके हैं, जिनमें 1 करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपति भी शामिल है। 3 दिन से लागातार कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी के जंगल में फायरिंग हो रही है। फोर्स के मुताबिक 1 करोड़ का इनामी CCM मेंबर बालकृष्ण 25 साथियों के साथ छिपा हुआ है, जिसे पकड़ने की भी कोशिश की जा रही है।

ड्रोन से नक्सलियों पर रखी नजर

बता दें कि, डीआरजी, सीआरपीएफ, कोबरा और एसओजी के जवानों ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है। ड्रोन की मदद से नक्सलियों पर नज़र रखी गई और दुर्गम इलाके में घेराबंदी कर जवानों ने उन्हें मार गिराया। यह ऑपरेशन ओडिशा की सीमा से लगे कुल्हाड़ी घाट रिजर्व वन में चलाया गया। जिसमें जवानों को बड़ी सफलता मिली है। 19 जनवरी की रात को डीआरजी, सीआरपीएफ, छत्तीसगढ़ के कोबरा कमांडो और ओडिशा के एसओजी के जवानों ने संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया। यह इलाका बहुत दुर्गम है, यहां पहाड़ और घने जंगल हैं। रास्ते भी ठीक नहीं हैं। इस ऑपरेशन में जवानों को तीन किलोमीटर की सीधी चढ़ाई चढ़नी पड़ी।

इलाकों में हाई अलर्ट जारी

इस ऑपरेशन के बाद आसपास के इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। कुल्हाड़ी घाट से 5 किलोमीटर दूर भालू डिग्गी के आसपास डॉग स्क्वाड भी चेकिंग कर रही है। गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर सुरक्षा बलों की तारीफ की। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी सुरक्षाबलों की तारीफ की।

पिछले साल 219 नक्सली मारे गए

बता दें कि इस साल छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में 40 नक्सली मारे गए हैं। 16 जनवरी को बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया था। पिछले साल छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 219 नक्सलियों को ढेर किया था।

ये भी पढ़ें-  सैफ अली खान की 15 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी को सरकार कर सकती है जब्त, भोपाल की कोहेफिजा भी लिस्ट में शामिल 

संबंधित खबरें...

Back to top button