राष्ट्रीय

बिहार: इफ्तार पार्टी को लेकर सियासत गरमाई, तेज प्रताप बोले- खेला होगा; CM नीतीश ने दी ये सफाई

बिहार में जुमे के दिन राबड़ी देवी के घर इफ्तार पार्टी में सीएम नीतीश कुमार के शामिल होने को लेकर सियासत गरमा गई है। इसके बाद से ही सियासी गलियारों में बीजेपी और जेडीयू के बीच दूरियों को लेकर चर्चा और तेज हो गई। वहीं लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा है कि उनकी नीतीश कुमार से सीक्रेट बातचीत हुई है, बिहार में खेला होगा, हम सरकार बनाएंगे।

नीतीश की नो एंट्री का बोर्ड हटाया : तेज प्रताप

राजद नेता तेज प्रताप यादव ने इफ्तार पार्टी के बाद दावा किया ‘सरकार बनाएंगे, खेला होगा, हमारी नीतीश जी से सीक्रेट बात हुई है। हमने नीतीश कुमार के लिए पहले नो एंट्री का बोर्ड लगा रखा था, लेकिन अब उन्हें हमने एंट्री दे दी है। अब वह आए हैं तो सरकार भी बनेगी। राजनीति में उथलपुथल होती रहती है, आज हम हैं तो कल वो हैं। ‘

इफ्तार पार्टी में लालू परिवार के साथ सीएम नीतीश कुमार

CM नीतीश ने दी सफाई!

सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को तेज प्रताप यादव के दावे के बाद कहा कि इफ्तार पार्टी में कई लोगों को बुलाया गया था। इसका राजनीति से क्या संबंध है? राबड़ी देवी के आवास पर हुई पार्टी को लेकर उन्होंने कहा कि हमने भी इफ्तार पार्टी की थी और इसमें सभी को आमंत्रित किया था।

आठ साल बाद राजद की दावत

करीब आठ साल बाद राजद ने इफ्तार पार्टी रखी थी, इसलिए इसका विशेष महत्व था। इस दौरान सियासी गुफ्तगू देखकर सियासी अटकलों का दौर शुरू हो गया। दरअसल, बिहार में भाजपा और जदयू की गठबंधन सरकार में भी सब सामान्य नहीं है। इसमें पेचवर्क नहीं हुआ तो सियासत की नई सड़क बन सकती है, जो राज्य में महागठबंधन की वापसी तक जा सकती है।

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में घमासान: मातोश्री के बाहर ‘हनुमान’ चालीसा पढ़ने पर अड़ीं नवनीत राणा, विरोध के लिए शिवसैनिक भी मैदान में

2015 में बना था महागठबंधन

2015 के विधानसभा चुनाव में जदयू, राजद व कांग्रेस ने महागठबंधन किया था। इसमें महागठबंधन को शानदार जीत मिली थी। हालांकि, नीतीश कुमार ने 2017 में गठबंधन छोड़ कर भाजपा का दामन थाम लिया था।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button