ताजा खबरराष्ट्रीय

BIHAR POLITICS : नीतीश के बिगड़े बोल : लालू पर कसा तंज, “इतना ज्यादा बच्चा पैदा कर दिए, अब सबको काम पर लगा दिए”

पॉलिटिकल डेस्क :  बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने चुनाव प्रचार के दौरान भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार पर निशाना साधते हुए लालू यादव पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने शनिवार को कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों के कारण लालू को कुर्सी छोड़नी पड़ी।  इसके बाद वे अपने परिवार को बढ़ावा दे रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया के बनमनखी में NDA के उम्मीदवार के लिए प्रचार करते हुए लालू के परिवार का नाम लिए बगैर उन पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि “इतना ज्यादा बच्चा पैदा कर दिए, अब सबको काम पर लगा दिए”… उनके इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में उबाल आ गया है।

ये भी कहा नीतिश कुमार ने

नीतिश की विवादित टिप्पणी से विपक्ष खफा हो गया है। नीतीश कुमार ने चुनाव प्रचार के दौरान भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाते हुए लालू यादव के परिवार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने शनिवार को कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों के कारण उन्हें (लालू प्रसाद यादव) गद्दी छोड़नी पड़ी, जिसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाया। उन्होंने कहा कि पहले पत्नी को सीएम बनाया और अब वह (लालू) अपने बच्चों को बढ़ावा दे रहे हैं। नीतीश ने लालू पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि, “उन्होंने कई बाल-बच्चे पैदा किए हैं, इतने बाल-बच्चा पैदा करने की जरूरत है?” नीतिश ने अपने संबोधन में कहा कि लालू यादव की बेटियां और दो बेटे पहले से ही राजनीति में हैं और वे कुछ करने के बजाय सनसनीखेज टिप्पणियों से सुर्खियां बटोरते हैं। उनके इस बयान से विपक्ष जमकर नाराज है और इसे मुद्दा बनाने में जुट गया है।

व्यक्तिगत हमलों से गरमाई बिहार की पॉलिटिक्स

नीतीश के इस बयान को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। लालू यादव के बेटे, राजद नेता और पूर्व डिप्टी सीएम  तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि नीतिश हमें कुछ भी कह सकते हैं। वह जो भी कहते हैं वह हमारे लिए आशीर्वाद है, लेकिन क्या ऐसी निजी टिप्पणियों से उन्हें फायदा होगा।  तेजस्वी ने कहा कि बिहार की जनता के सामने शिक्षा, रोजगार और पलायन रोकने जैसे मुद्दों पर बात होनी चाहिए, न कि व्यक्तिगत और पारिवारिक मसलों पर। कांग्रेस नेता आनंद माधव ने कहा कि नीतीश का यह बयान दर्शाता है कि वह किस मानसिक स्थिति से वह गुजर रहे हैं। उन्होंने नीतीश कुमार से अपील करते हुए कहा कि आप सरकार में है, ऐसे में कानून बना कर अधिक बच्चे पैदा करने वाले को जेल में डाल दीजिए। कटिहार में दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को मतदान होगा। इस सीट से कांग्रेस के तारिक अनवर के सामने जेडीयू के दुलाल चंद्र गोस्वामी मैदान में हैं।

ये भी पढ़ें – Lok Sabha Election 2024 : 21 राज्यों की 102 सीटों पर लॉक हुई उम्मीदवारों की किस्मत, लक्षद्वीप में सबसे ज्यादा तो बिहार में सबसे कम वोट पड़े; कुल 68.29% वोटिंग हुई

 

संबंधित खबरें...

Back to top button