
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हाईटेंशन लाइन टूटकर गिरने से होम्योपैथिक डॉक्टर की मौत हो गई। घटना में तीन राहगीर भी करंट की चपेट में आने से घायल हो गए। घटना अशोका गार्डन के सुंदर नगर कॉलोनी की है। जहां एक हाईटेंशन लाइन टूटकर गिर गई। सड़क पर पानी भरा होने से करंट फैल गया और डॉक्टर उपेंद्र तिवारी बुरी तरह झुलस गए। उन्हें गंभीर अवस्था में नजदीकी प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, घटना भोपाल के अशोक गार्डन थाना इलाके में सोमवार (12 अगस्त) रात करीब 8 बजे हुई। डॉक्टर उपेंद्र तिवारी अस्सी फीट रोड, अशोका गार्डन के ही रहने वाले थे। वे अपनी पत्नी डॉक्टर डिंपल तिवारी के साथ सुंदर नगर में किराए की दुकान में क्लिनिक चलाते हैं। रोजाना की तरह दोनों शाम को अपने क्लीनिक पहुंचे थे। उपेंद्र क्लिनिक खोल ही रहे थे, तभी ऊपर से हाईटेंशन लाइन का वायर टूटकर गिर गया। पास में डॉ. उपेंद्र की बाइक खड़ी थी, जिसे हटाने की कोशिश में वह करंट की चपेट में आ गए और बेहोश हो गए। क्लिनिक के बाहर सड़क पर पानी भरा होने की वजह से करंट फैल गया। घटना के बाद इलाके की बिजली भी गुल हो गई। लोगों ने डॉक्टर सहित अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां कुछ देर चले इलाज के बाद सोमवार रात ही डॉक्टर को मौत हो गई।
लोगों ने किया हंगामा
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और तार को वापस खंभे से जोड़ दिया। वहीं डॉक्टर की मौत की सूचना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए। गुस्साए लोगों ने हंगामा कर बिजली कंपनी के जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- MP: जिलों के प्रभारी मंत्रियों की सूची जारी, इंदौर की कमान खुद संभालेंगे सीएम, भोपाल का जिम्मा चैतन्य काश्यप को