राष्ट्रीय

बिहार में होगा सियासी खेला! टूट सकता है JDU-BJP गठबंधन, नीतीश ने बुलाई विधायकों की बैठक

बिहार में एक बार फिर राजनीतिक उठापटक तेज हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, JDU-BJP का गठबंधन टूट सकता है। दो दिन में जेडीयू भाजपा से अलग होने का ऐलान कर सकती है। इसी के साथ 11 अगस्त तक राज्य में फिर जेडीयू और आरजेडी की सरकार बन सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीतीश ने सोनिया गांधी से टेलीफोन पर बात भी की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सभी सांसद और विधायकों को अगले दो दिन में पटना पहुंचने को कहा है।

सांसदों और विधायकों को सोमवार शाम तक पटना बुलाया

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के सभी सांसदों और विधायकों को सोमवार शाम तक पटना पहुंचने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को सभी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। वहीं आरजेडी ने भी अपनी कमर कस ली है। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने अपने सभी विधायकों को पटना में रहने के निर्देश दिया है। कहा जा रहा है कि, तेजस्वी यादव मंगलवार को ही अपने सभी विधायकों के साथ बैठक करेंगे। हालांकि, सरकार के भविष्य को लेकर JDU नेताओं ने कोई आधिकारिक बात नहीं कही है।

नीतीश कुमार क्यों हैं नाराज?

  • जानकारी के अनुसार सरकार चलाने में फ्री हैंड नहीं मिलने के अलावा नीतीश चिराग प्रकरण के बाद आरसीपी प्रकरण से भाजपा से खफा हैं।
  • बीते कुछ महीने में नीतीश ने कई अहम बैठकों से दूरी बनाई है। सबसे पहले 17 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में तिरंगे को लेकर देश के सभी मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई गई थी, मगर नीतीश कुमार इस बैठक में शामिल नहीं हुए।
  • 22 जुलाई को तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के विदाई भोज में भी नीतीश कुमार को आमंत्रित किया गया था, मगर वे उस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।
  • 25 जुलाई को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह से भी नीतीश कुमार ने दूरी बनाई।
  • 7 अगस्त को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक में भी नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए।
    सीएम नीतीश के खिलाफ षड्यंत्र हुआ है: जदयू
  • जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा, भविष्य में जब मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार होगा तो जदयू उसमें शामिल नहीं होगा।
  • यह सीएम नीतीश का फैसला है। इतना ही नहीं ललन ने साफ कर दिया कि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में दोनों दलों का गठबंधन अभी तय नहीं है। सिंह ने इशारों में भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, नीतीश के खिलाफ षड्यंत्र हुआ। उनका कद छोटा करने की साजिश रची गई।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button