
भोपाल। मणिपुर में हिंसा के चलते वहां फंसे एमपी के विद्यार्थियों और अन्य लोगों को वापस लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी है। सीएम ने अपने ट्वीट में कहा है कि प्रदेश सरकार मणिपुर से अपने सभी विद्यार्थी बेटे-बेटियों और नागरिकों की सकुशल वापसी के लिए कटिबद्ध हैं। चौहान के अनुसार मणिपुर में फंसे फिलहाल 50 विद्यार्थियों व नागरिकों को वापस लाने की व्यवस्था की गई है। कल सुबह इन्हें फ्लाइट से इंफाल से गुवाहाटी लाया जाएगा और वहां से दिल्ली पहुंचाया जाएगा।
सीएम #शिवराज_सिंह_चौहान का ट्वीट, #मणिपुर में फंसे एमपी के विद्यार्थियों और नागरिकों को वापस लाने की प्रक्रिया शुरू, 50 लोगों को फ्लाइट से इंफाल से गुवाहाटी फिर #दिल्ली लाया जाएगा, दिल्ली स्थित एमपी भवन में इनके रुकने और ठहरने का इंतजाम किया गया#MPStudent @ChouhanShivraj… pic.twitter.com/AiLn0KHcdK
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 8, 2023
एमपी भवन में की गई रहने और ठहरने की व्यवस्था
सीएम के अनुसार दिल्ली स्थित मध्यप्रदेश भवन में इन सभी के रुकने एवं खाने की व्यवस्था कर ली गई है। दिल्ली आने के बाद सभी विद्यार्थियों व नागरिकों को उनके शहर के निकटतम एयरपोर्ट इंदौर एवं भोपाल के लिए नियमित उड़ानों से लाया जाएगा। गौरतलब है कि प्रदेश के विद्यार्थियों के अलावा कई अन्य लोगों के वहां फंसे होने की जानकारी आने के बाद सीएम शिवराज ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से फोन पर चर्चा की थी। उनके अलावा प्रदेश के गृह विभाग के एसीएस राजेश राजौरा ने मणिपुर के गृह सचिव और एमपी के डीजीपी सुधीर सक्सेना ने वहां के डीजीपी से बात की थी। सुबह प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी दावा किया था कि मणिपुर में फंसे हुए प्रदेश के हर एक व्यक्ति को सकुशल निकालने के लिए प्रयास जारी हैं।
#मणिपुर की #हिंसा में फंसे हुए #मध्य_प्रदेश के बच्चों को लेकर 3गृहमंत्री बोले, सीएम #शिवराज की मणिपुर के #मुख्यमंत्री से हुई है चर्चा, जल्द ही सभी बच्चों को लाया जाएगा वापस@drnarottammisra #ManipurViolence #Manipur #मणिपुरहिंसा @NitishKumar @officecmbihar @CMMadhyaPradesh… pic.twitter.com/R1E4LNtWdf
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 8, 2023
ये भी पढ़ें – मणिपुर हिंसा : खंडवा के 4 छात्र फंसे, बोले- कैंपस के बाहर हो रही गोलीबारी, हमें यहां से निकाल लो